लाइव टीवी

Mother's Day Smartphones Gift : ये 5 स्मार्टफोन, जो मदर्स डे पर अपनी मां को कर सकते हैं गिफ्ट

Updated May 07, 2021 | 17:44 IST

इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं। इन 5 स्मार्टफोन में से आप कोई भी खरीदकर इस दिवस को खास बना सकते हैं।

Loading ...
मदर्स डे पर मां को फोन करें गिफ्ट

इस साल 09 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। लेकिन अन्य वर्षों की तरह इस मदर्स डे मनाना मुश्किल है। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा दी है। इसके संक्रमणों को रोकने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन समेत कई पाबंदियां लागू की ही। फिर भी आप अपनी मां के लिए मदर्स डे को स्पेशल बना सकते हैं। उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। हमारे विचार आप अपनी मां को स्मार्टफोन गिफ्ट करें ताकि आपसे मां दूर भी रह रही हैं तो उसने आप ऑडियो वीडियो कॉल के जरिए तुरंत संपर्क कर सकते हैं। ऐसे कई स्मार्टफोनहैं जो इस मदर्स डे के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जिसे आप अभी अपनी मां के लिए खरीद सकते हैं।

रियलमी सी25

रियलमी सी25  में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 64GB/128GB स्टोरेज के साथ Helio G70, 4GB रैम, माइक्रोएसडी के साथ 256GB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी है। यह एंड्रायड 11 पर चलता है। इसमें 13MP का रियर कैमरा है और 2MP+2MP+8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें 6000mAh की बैटरी उपलब्ध है। इसकी कीमत 6,999 रुपए से शुरू होती है।

रियलमी नारजो 30ए

रियलमी नारजो 30ए में 6.5-इंच का डिस्प्ले, Helio G85, 13MP+2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसमें 6000mAh की बैटरी है।  भारत में इसकी कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती है।

शिओमी रेडमी 9 पावर

सैमसंग गैलेक्सी M12 6.53-इंच की FHD+डिस्प्ले, 48MP क्वाड रियर कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ भारत में उपलब्ध है। इसकी कीमत 10,999 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्सी एम12

सैमसंग गैलेक्सी M12 में 6.5-इंच HD+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ लोड किया गया है, जो 2GHz ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। 6GB RAM, एंड्रॉयड 11 चलाता है। यह  48MP+5MP+2MP+2MP कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है और इसमें 6,000mAh की बैटरी है। भारत में इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ12

सैमसंग गैलेक्सी F12 में 6.5-इंच का 90Hz डिस्प्ले, 48MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी भारत में 9999 रुपए में उपलब्ध है।