लाइव टीवी

CBSE 10th Result 2022: यहां से डाउनलोड करें 10वीं की मार्कशीट, आसान स्टेप्स से हो जाएगा काम

Updated Jul 20, 2022 | 16:07 IST

CBSE 10th Result 2022 Marksheet Download Steps: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के रिजल्ट को 23 जुलाई को घोषित कर सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि 23 जुलाई की तारीख सामने आई है। हालांकि, CBSE 10th रिजल्ट के लिए फिलहाल कोई तारीख आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट को 23 जुलाई को घोषित कर सकता है
  • इस बार CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई के बीच किया गया था
  • CBSE इस बार परीक्षा संगम पोर्टल के जरिए रिजल्ट जारी करने वाला है

CBSE 10th Result 2022 Marksheet Download Steps: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के रिजल्ट को 23 जुलाई को घोषित कर सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 23 जुलाई की तारीख सामने आई है। हालांकि, CBSE 10th रिजल्ट के लिए फिलहाल कोई तारीख आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। बहरहाल, रिजल्ट की घोषणा के बाद इसे CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट यानी cbseresults.nic.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। फिलहाल , हम यहां आपको ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद में जानकारी देने जा रहे हैं। 

इस बार CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई के बीच किया गया था। छात्रों को परीक्षा में सफल होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत की जरूरत होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा संगम पोर्टल लॉन्च किया है। छात्र यहां से रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे। इसे गंगा, यमुना और सरस्वती तीन खंडों में बांटा गया है। 

क्या आपको किसी ने WhatsApp पर कर दिया है ब्लॉक? इन 5 तरीकों से करें पता

CBSE इस बार परीक्षा संगम पोर्टल के जरिए ही रिजल्ट जारी करने वाला है। परीक्षा संगम (Pariksha Sangam) पर स्कूल, क्षेत्रीय कार्यालयों और सीबीएसई के मुख्यालयों द्वारा छात्रों के संबंध में जारी की जाने वाली सभी प्रकार की सूचनाएं इस पोर्टल पर एक स्थान पर उपलब्ध होंगी। छात्र इस पोर्टल के जरिए पुनर्मूल्यांकन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए भी अनुरोध दर्ज कर पाएंगे। 

परीक्षा संगम से ऐसे चेक करें नतीजे: 

  • परीक्षा संगम पोर्टल को एक्सेस करने के लिए छात्रों को parikshasangam.cbse.gov.in पर लॉग-इन करना होगा। 
  • इस पोर्टल में छात्रों को तीन सेक्शन- स्कूल (गंगा), रीजनल ऑफिस (यमुना) और हेड ऑफिस (सरस्वती) नजर आएंगे। 
  • इन तीनों में से गंगा और यमुना में आपको डिजीलॉकर की सुविधा मिलेगी। 
  • इसी से छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे और मार्कशीट डाउनलोड भी कर पाएंगे। 

Netflix को लगा बड़ा झटका! अब सस्ता प्लान लाने की तैयारी में है कंपनी

डिजीलॉकर से डाउनलोड करें मार्कशीट: 

  • सबसे पहले छात्रों को accounts.digitallocker.gov.in पर जाना होगा और अपना अकाउंट बनाना होगा। 
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर कर 6 डिजिट सिक्योरिटी पिन एंटर करना होगा। 
  • यहां से छाओं को ई-मेल ID और आधार नंबर एंटर कर यूजर नेम क्रिएट करना होगा और डिजीलॉकर में फिर से लॉगिन करना होगा। 
  • इसके बाद एजुकेशन सेक्शन से CBSE लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर क्लास 10 पासिंग सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट पर क्लिक कर मार्कशीट को डाउनलोड करना होगा।