लाइव टीवी

TRAI ने जारी किए मोबाइल यूजर्स के आंकड़े, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में Jio पहले स्थान पर

Updated Aug 31, 2021 | 11:49 IST

ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी किए। रेवेन्यू मार्केट शेयर और ग्राहकों के मामले में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में इजाफा
मुख्य बातें
  • मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में में 7.84 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं।
  • सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.61 करोड़ के पार पहुंच गई है। 
  • एयरटेल के मोबाइल ग्राहक की संख्या 1.54 करोड़ हो गई।

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के मोबाइल ग्राहकों और रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रेवेन्यू मार्केट शेयर और ग्राहकों के मामले में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। जून 2021 में मप्र-छग में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.84 करोड़ हो गई है।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जून 2021 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने सर्वाधिक 5.7 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.61 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस दौरान एयरटेल के मोबाइल ग्राहक 1.45 लाख बढ़कर 1.54 करोड़ हो गए। वोडाफोन आइडिया ने 2.55 लाख ग्राहक खोए हैं। अब सर्किल में वोडा आइडिया के 2.08 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहक 92 हजार घटकर 61.08 लाख हो गए।

ट्राई के जारी पहली तिमाही के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़ों में भी जियो का दबदबा कायम है। मप्र-छग में वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो को 1565 करोड़ रुपए की आय हुई। इस दौरान एयरटेल की आय 677 करोड़ रुपए और वोडाफोन की आय 546 करोड़ रुपए रही। सरकारी कंपनी बीएसएनएल की आय 91 करोड़ रुपए रही। रेवेन्यू मार्केट शेयर में जियो की हिस्सेदारी 54.2 फीसदी है जो बाकि तीनों कंपनियों से ज्यादा है। मप्र-छग में जियो का रिवेन्यू मार्केट शेयर देश में किसी भी सर्किल में किसी भी कंपनी से ज्यादा है। वहीं एयरटेल की 23.5 फीसदी, वोडा आइडिया की 18.9 और बीएसएनएल की 3.1 फीसदी है।

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में पहली बार जियो फाइबर के ग्राहक जून में 2 लाख के पार पहुंच चुके हैं। सर्किल में अब जियो फाइबर के 2.15 लाख ग्राहक हैं। जून 2021 में पूरे देश में कुल 118.08 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इसमें जियो के 43.6 करोड़, एयरटेल के 35.2 करोड़, वोडा आइडिया के 27.3 करोड़ और बीएसएनएल के 11.5 करोड़ ग्राहक हैं।