लाइव टीवी

Vi का नया ऑफर, इन प्रीपेड प्लान्स के साथ हर महीने फ्री मिलेगा 2GB तक हाई स्पीड डेटा

Updated May 19, 2022 | 20:14 IST

Vodafone Idea (Vi) ने अपने हीरो अनलिमिटेड डेटा रिचार्ज प्लान्स के लिए डेटा डीलाइट ऑफर को पेश किया है। इस ऑफर की वजह से ग्राहक हर महीने फ्री में 2GB तक एडिशनल डेटा मिलेगा। ये ऑफर ऑटोमैटिकली एक्टिवेट नहीं होगा।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • Vi अनलिमिटेड हीरो प्लान्स की शुरुआत 299 रुपये से होती है
  • इस लिस्ट में डेली डेटा लिमिट के साथ 359 रुपये, 719 रुपये और 479 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स भी हैं
  • 359 रुपये वाले प्लान को छोड़कर सभी प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ रोज 1.5GB डेटा मिलेगा

Vodafone Idea (Vi) ने अपने हीरो अनलिमिटेड डेटा रिचार्ज प्लान्स के लिए डेटा डीलाइट ऑफर को पेश किया है। इस ऑफर की वजह से ग्राहक हर महीने फ्री में 2GB तक एडिशनल डेटा मिलेगा। ये ऑफर ऑटोमैटिकली एक्टिवेट नहीं होगा। Vi यूजर्स को अपने मोबाइल से 121249 डायल करना होगा या Vi ऐप के जरिए इस ऑफर को एक्टिवेट करना होगा। 

Vi अनलिमिटेड हीरो प्लान्स की शुरुआत 299 रुपये से होती है। इस लिस्ट में डेली डेटा लिमिट के साथ 359 रुपये, 719 रुपये और 479 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स भी हैं। डेटा डीलाइट ऑफर के तहत हर महीने 2GB तक एडिशनल डेटा डेली डेटा लिमिट के अलावा मिलेगा। 

ये है 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी वाला Motorola का नया स्मार्टफोन, कीमत करीब 19,500 रुपये

साथ ही अनलिमिटेड हीरो प्लान्स में बिंज ऑल नाइट का भी फायदा मिलता है। इसमें ग्राहकों को रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक हाई स्पीड डेटा का अनलिमिटेड एक्सेस दिया जाता है। इन प्लान्स में डेटा रोलओवर बेनिफिट भी ऑफर किया जाता है। इसके तहत हफ्तेभर का बचा हुआ डेटा वीकेंड्स में ट्रांसफर किया जाता है। 

हीरो अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान्स के बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो 299 रुपये, 359 रुपये, 719 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान्स में क्रमश: 28 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 56 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी। 

चार धाम यात्रा मे नहीं होगी कोई परेशानी! बस साथ रखें ये 5 गैजेट्स

साथ ही 359 रुपये वाले प्लान को छोड़कर सभी प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ रोज 1.5GB डेटा मिलेगा। जबकि, 359 रुपये वाले प्लान में रोज 3GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इनमें रोज 100 SMS और Vi movies and TV का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा।