लाइव टीवी

Vivo के भारत में कलर बदलने वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा

Updated Jan 05, 2022 | 16:31 IST

Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। इन दोनों स्मार्टफोन्स के रियर में फ्लोराइट एजी ग्लास दिया गया है। दावे के मुताबिक ये सनलाइट में कलर बदलता है।

Loading ...
Photo Credit- Vivo
मुख्य बातें
  • Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया
  • दोनों फोन्स को स्टारडस्ट ब्लैक और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • दोनों ही फोन्स में यूजर्स को 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है

Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। इन दोनों स्मार्टफोन्स के रियर में फ्लोराइट एजी ग्लास दिया गया है। दावे के मुताबिक ये सनलाइट में कलर बदलता है।  V23 5G में  MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर और Vivo V23 Pro 5G में Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। 

Vivo V23 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। वहीं, Vivo V23 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 38,990 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 43,990 रुपये रखी गई है। इन दोनों फोन्स को स्टारडस्ट ब्लैक और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Airtel-Hughes भारत में शुरू करेंगे सैटेलाइट इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस, Elon Musk को मिलेगी टक्कर

ग्राहक इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत 5 जनवरी से होगी।  V23 5G को ग्राहक 19 जनवरी से और V23 Pro 5G को 13 जनवरी से खरीद पाएंगे। 

Vivo V23 5G, Vivo V23 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला V23 5G एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 50MP और 8MP वाले दो कैमरे दिए गए हैं। 

वहीं, Vivo V23 Pro में 6.56-इंच फुल-HD+ (1,080x2,376 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन में V23 5G की तुलना में प्राइमरी कैमरा 108MP का दिया गया है। 

हो जाइए तैयार! OnePlus का ये नया स्मार्टफोन भारत में 14 जनवरी को होने जा रहा है लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए  5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB Type-C, USB OTG और Bluetooth v5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इनमें इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Vivo V23 5G में 4,200mAh की और Vivo V23 Pro 5G में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन्स में यूजर्स को 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।