लाइव टीवी

हो गया कंफर्म, 5 जनवरी को भारत में लॉन्च होंगे Vivo के 108MP कैमरा वाले ये दो फोन

Updated Dec 25, 2021 | 10:40 IST

Vivo V23 5G series को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दे दी है। Vivo V23 5G series के लिए एक माइक्रोसाइट ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बना भी दी गई है। यहां अपकमिंग सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने साफ नहीं है कि सीरीज के तहत कौन-कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे।

Loading ...
Photo Credit- Vivo
मुख्य बातें
  • Vivo V23 5G series को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा
  • Vivo V23 5G series के लिए एक माइक्रोसाइट ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बना भी दी गई है
  • Vivo V23 5G सीरीज को 5 जनवरी 12pm IST को लॉन्च किया जाएगा

Vivo V23 5G series को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दे दी है। Vivo V23 5G series के लिए एक माइक्रोसाइट ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बना भी दी गई है। यहां अपकमिंग सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने साफ नहीं है कि सीरीज के तहत कौन-कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, माइक्रोसाइट से पता चला है कि Vivo V23 5G लाइनअप के तहत Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G वाले दो मॉडल्स को पेश किया जाएगा। 

ट्वीट के मुताबिक, Vivo V23 5G सीरीज को 5 जनवरी 12pm IST को लॉन्च किया जाएगा। एक और ट्वीट से ये भी सामने आया है कि अपकमिंग वीवो फोन का बैक पैनल कलर बदलने वाला होगा। इस 5G इनेबल्ड हैंडसेट के लिए लिखा गया है कि कलर बदलने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। ट्वीट में देखा जा सकता है कि लाइट बदलने पर फोन का कलर गोल्ड से ग्रीन हो गया। 

कंफर्म! Realme GT 2 Series 4 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें खास बातें

जैसा कि हमने पहले कहा कि कंपनी ने सीधे तौर पर नहीं कहा है कि कौन सा स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च होगा। हालांकि, माइक्रोसाइट में Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स के टीजर मौजूद हैं। 

Vivo V23 5G, Vivo V23 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

माइक्रोसाइट में Vivo V23 5G सीरीज के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं। अपकमिंग  Vivo V23 Pro 5G में अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, Vivo V23 5G में मेटल फ्लैट फ्रेम मिलेगा। जो iPhone 13 मॉडल्स जैसा होगा। 

Xiaomi 11i HyperCharge भारत में 6 जनवरी को होगा लॉन्च, महज 15 मिनट में फुल चार्ज होगा ये फोन

इसके अलावा माइक्रोसाइट में बताया गया है कि इन फोन्स में MediaTek Dimensity 1200 5G प्रोसेसर होगा। ये प्रोसेसर 8GB रैम के साथ पेयर्ड होगा। Vivo V23 5G series में 5G कनेक्टिविटी तो होगी ही। फोटोग्राफी के लिए इन फोन्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। वहीं, फ्रंट में 50MP डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।