लाइव टीवी

Vivo के ये दो नए स्मार्टफोन हुए भारत में हुए लॉन्च, होगी बेहतरीन फोटोग्राफी

Updated May 18, 2022 | 15:36 IST

Vivo X80 Pro और Vivo X80 को भारत में एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए Vivo X70 series के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। Vivo X80 Pro को पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Vivo
मुख्य बातें
  • Vivo X80 Pro के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है
  • Vivo X80 Pro को पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है
  • ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS पर चलता है

Vivo X80 Pro और Vivo X80 को भारत में एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए Vivo X70 series के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। Vivo X80 Pro को पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ये स्मार्टफोन्स Zeiss की साझेदारी में बनाए गए हैं। ऐसे में इनमें कैमरा भी काफी खास है। 

Vivo X80 Pro के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Vivo X80 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। Vivo X80 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और Vivo X80 को कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Realme के दो पावरफुल स्मार्टफोन हुए भारत में लॉन्च, कीमत 15,999 रुपये से शुरू

दोनों ही वीवो फोन्स की बिक्री 25 मई से की जाएगी। इन्हें ग्राहक फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। 

Vivo X80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K (1,440x3,200 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

Vivo X80 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही यहां 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12MP पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4,700mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP68 रेटेड है। 

OnePlus का नया रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo X80 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट और फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मौजूद है। ये एंड्रॉयड बेस्ड OriginOS Ocean पर चलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।