लाइव टीवी

क्या 50MP कैमरा वाला ये फोन आपकी पहली पसंद बनेगा? कीमत है 19 हजार से कम

Updated Aug 30, 2022 | 19:59 IST

Vivo ने भारत में अपना एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Loading ...
Vivo Y35 को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया Photo Credit- Vivo
मुख्य बातें
  • इसकी बैटरी 5,000mAh की है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है
  • इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है

Vivo Y35 को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी की Y सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 19 हजार रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं बाकी फीचर्स। 

कीमत 

Vivo Y35 की कीमत सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,499 रुपये रखी गई है। इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है। ऑफर्स की बात करें तो 30 सितंबर तक इस फोन को  ICICI/SBI/Kotak/OneCard के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 

अगर आपका भी अकाउंट है SBI में तो सावधान! ऐसे SMS का ना बनें शिकार

Vivo Y35 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसें रैम को 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। 

Jio AirFiber क्या है? कैसे काम करता है? कब से मिलेगा? यहां जानें सबकुछ

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP बोके कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, Bluetooth v5, GPS, Glonass, OTG, FM radio और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।