लाइव टीवी

वीवो जेड 1 एक्स स्मार्टफोन में हो सकते हैं ये फीचर, इस तारीख को होगा लॉन्च

Updated Aug 30, 2019 | 16:06 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

वीवो अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन वीवो जेड 1 एक्स लॉन्च करने वाली है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Loading ...
वीवो जेड 1 एक्स स्मार्टफोन होगा 6 सितंबर को लॉन्च
मुख्य बातें
  • वीवो जेड 1 एक्स स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • वीवो के इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बाजार में वीवो अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए लगातार मिड बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इस क्रम में कंपनी अपना अगला वीवो जेड 1 एक्स लेकर आ रही है, जो 6 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। ये फोन पहले से ही फ्लिपकार्ट पर टीज हो रहा है, जिसमें इसके मुख्य फीचर नजर आ रहे हैं। इस फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो वीओओसी फ्लैश चार्ज सपोर्ट करेगी। 

ये फोन 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। विभिन्न रिपोर्ट्स में इस फोन की जानकारी सामने आने का दावा किया गया है, जिसके मुताबिक ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर काम करेगा। इसमें 6.38 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आएगा। फोन में 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज विकल्प मिलेगा। 

वीवो जेड 1 एक्स स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा फीचर के साथ आएगा, जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 582 सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक डेप्थ सेंसर कैमरा मिलेगा। फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे सकती है। जैसा की पहले ही बताया गया है ये फोन 4500 एमएएच की बैटरी और 22.5 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। 

लीक रिपोर्ट के मुताबकि ये फोन दो रंग के विकल्प में मिलेगा। जिसमें एक ब्लू और दूसरा पर्पल होगा। वीवो की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जहां नोटिफाई मी बटन लाइव हो गया है। वीवो ने हाल में ही वीवो एस 1 और वीवो जेड 1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 6 सितंबर को ही लाइव होगी।