लाइव टीवी

जानें क्या होता है डेटा सोनिफिकेशन? PM मोदी ने की इसे लेकर किया Tweet

Updated Apr 13, 2022 | 19:13 IST

Data Sonification in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को UPI से किए गए ट्रांजैक्शन्स को दर्शाने वाले ऑडियो-विजुअल रिप्रेजेंटेशन की तारीफ की है। दरअसल, इसे इंडिया इन पिक्सल (IIP) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। इसकी खास बात ये है कि इसमें डेटा सोनिफिकेशन प्रोसेस के जरिए UPI के जरिए की गई लेन-देन की रकम के लिए धुन क्रिएट की गई है और इसी की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने की है।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • डेटा सोनिफिकेशन प्रोसेस के जरिए UPI के जरिए की गई लेन-देन की रकम के लिए धुन क्रिएट की गई है और इसी की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने की है
  • डेटा सोनिफिकेशन, सोनिफिकेशन का उपयोग करके डेटा को ध्वनि के रूप में प्रस्तुत करना होता है
  • इसे इंडिया इन पिक्सल (IIP) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है

Data Sonification in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को UPI से किए गए ट्रांजैक्शन्स को दर्शाने वाले ऑडियो-विजुअल रिप्रेजेंटेशन की तारीफ की है। दरअसल, इसे इंडिया इन पिक्सल (IIP) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। इसकी खास बात ये है कि इसमें डेटा सोनिफिकेशन प्रोसेस के जरिए UPI के जरिए की गई लेन-देन की रकम के लिए धुन क्रिएट की गई है और इसी की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने की है।  

इंडिया इन पिक्सल ने ट्विटर कर लिखा है कि अक्टूबर 2016 से मार्च 2022 तक UPI के जरिए हुए पैसे के लेन-देन की आवाज (Sound of Money) सुनें। साथ ही आगे ये भी लिखा है कि इस म्यूजिक को डेटा सोनिफिकेशन प्रोसेस के जरिए डेटा से जनरेट किया गया है। इस बीच आइए जानते हैं कि क्या होता है डेटा सोनिफिकेशन? 

ट्रेन की टिकट बुक करने में अब नहीं होगी इंटरनेट की परेशानी, जानें क्या आया है समाधान

क्या होता है डेटा सोनिफिकेशन?

डेटा सोनिफिकेशन, सोनिफिकेशन का उपयोग करके डेटा को ध्वनि के रूप में प्रस्तुत करना होता है। डेटा सोनिफिकेशन की एक सामान्य प्रक्रिया में किसी डेटासेट की डिजिटल मीडिया को सॉफ्टवेयर सिंथेसाइज़र और एक डिजिटल-टू- एनालॉग कन्वर्टर पर डायरेक्ट किया जाता है। ताकी ये लोगों द्वारा एक्सपीरिएंस किए जाने के लिए साउंड प्रोड्यूस करे। 

क्या होता है सोनिफिकेशन? 

किसी इंफॉर्मेशन को रिप्रेजेंट करने के लिए नॉन-स्पीच ऑडियो का इस्तेमाल करना सोनिफिकेशन कहलाता है। उदाहरण के तौर पर आप किसी तरह का डेटा लें और इससे साउंड क्रिएट करें ये सोनिफिकेशन होगा। 

बहरहाल, इंडिया इन पिक्सल के ट्वीट के बारे में बात करें तो इस पर रिप्लाई करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि मैं हमेशा UPI और डिजिटल पेमेंट के बात करते रहता हूं लेकिन आपने जिस तरह से डेटा सोनिफिकेशन के जरिए UPI ट्रांजैक्शन के लिए साउंड क्रिएट किया और अपनी बात को प्रभावी तरीके से रखा ये मुझे काफी पसंद आया।