लाइव टीवी

पैसे ना हों फिर भी मिलेगा डेटा, जानें क्या है Jio डेटा लोन और ये कैसे काम करता है?

Updated Mar 04, 2022 | 12:01 IST

Reliance अपने ग्राहकों के लिए 'Jio इमरजेंसी डेटा वाउचर' फैसिलिटी ऑफर करता है। इस फैसिलिटी का उपयोग कर ग्राहक कंपनी से लोन ले सकते हैं। कंपनी काफी सारे 4G डेटा वाउचर्स ग्राहकों को ऑफर करती है। इन्हें खरीदने के लिए जाहिर तौर पर आपको पैसे देने होते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में जब आपके पास पैसे ना हो और आपको डेटा की जरूरत हो। तो आप इसे कंपनी की तरफ से इमरजेंसी डेटा वाउचर फैसिलिटी के तहत बतौर जियो डेटा लोन ले सकते हैं।

Loading ...
Photo Credit- BCCL
मुख्य बातें
  • Jio डेटा लोन फैसिलिटी के तहत कंपनी से 2GB डेटा लिया जा सकता है
  • इस पैक की वैल्यू 25 रुपये है
  • जियो डेटा लोन के लिए सभी प्रीपेड यूजर्स एलिजिबल हैं

Reliance अपने ग्राहकों के लिए 'Jio इमरजेंसी डेटा वाउचर' फैसिलिटी ऑफर करता है। इस फैसिलिटी का उपयोग कर ग्राहक कंपनी से लोन ले सकते हैं। कंपनी काफी सारे 4G डेटा वाउचर्स ग्राहकों को ऑफर करती है। इन्हें खरीदने के लिए जाहिर तौर पर आपको पैसे देने होते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में जब आपके पास पैसे ना हो और आपको डेटा की जरूरत हो। तो आप इसे कंपनी की तरफ से इमरजेंसी डेटा वाउचर फैसिलिटी के तहत बतौर जियो डेटा लोन ले सकते हैं। 

जियो डेटा लोन को मायजियो ऐप में जाकर आप ले सकते हैं। ऐप में जाकर आपको अपने जियो नंबर से लॉगिन करना होगा और फिर टॉप लेफ्ट मेन्यू में जाना होगा। फिर यहां से लिस्ट से इमरजेंसी डेटा वाउचर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद 'Activate Now' बटन पर टैप करना होगा। टैप करते ही आपका इमरजेंसी डेटा एक्टिवेट हो जाएगा। 

60MP सेल्फी कैमरे वाला Motorola का ये नया फोन आज पहली बार होगा सेल में, जानें ऑफर्स

क्या डेटा लोन लिया जा सकता है? 

Jio डेटा लोन फैसिलिटी के तहत कंपनी से 2GB डेटा लिया जा सकता है। इस पैक की वैल्यू 25 रुपये है। इस अमाउंट को आप मायजियो अकाउंट से बाद में पे कर सकते हैं। जियो डेटा लोन के लिए सभी प्रीपेड यूजर्स एलिजिबल हैं। 

अभी खरीदने के लिए ये हैं 30 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

MyJio Data Loan को Repay कैसे करना होगा? 

डेटा के लिए Repay करने के लिए मया जियो ऐप में लॉगइन करें और 'इमरजेंसी डेटा वाउचर्स' सेलेक्ट करें। इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें और इमरजेंसी डेटा वाउचर्स के लिए 'Pay' सेलेक्ट करें। यहां पे करने के लिए अमाउंट दिखाई देगा। फिर आप ऑनलाइन मेथड से पेमेंट कर पाएंगे। अगर आपने ये पेमेंट नहीं किया तो कंपनी आपको दोबारा लोन नहीं देगी। साथ ही लंबे समय तक भुगतान नहीं करने पर कंपनी लीगल एक्शन भी ले सकती है।