- रिपोर्ट के मुताबिक, चैट फिल्टर्स फीचर डेस्कटॉप, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए आएगा
- इससे यूजर्स चैट्स को जल्दी से सर्च कर पाएंगे
- बिजनेस अकाउंट्स में डेस्कटॉप में सर्च बार टैप करने पर फिल्टर बटन दिखाई देगा
WhatsApp एक नए चैट फिल्टर्स फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का ये नया फीचर बिजनेस अकाउंट्स के लिए एक्सक्लूसिव होगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स को कई चैट्स को बेहतर तरीके से मैनेज करते बनेगा।
WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, चैट फिल्टर्स फीचर डेस्कटॉप, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए आएगा। इससे यूजर्स चैट्स को जल्दी से सर्च कर पाएंगे। इन फिल्टर्स में अनरीड चैट्स, कॉन्टैक्ट्स, नॉन-कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स शामिल होंगे। इनमें से किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर केवल वही चैट्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इससे यूजर्स को तेजी से नेविगेट करने मिलेगा।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है और बताया गया है कि बिजनेस अकाउंट्स में डेस्कटॉप में सर्च बार टैप करने पर फिल्टर बटन दिखाई देगा। इस फीचर के जरिए अनरीड चैट्स, कॉन्टैक्ट्स, नॉन-कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को सर्च करना आसान होगा। आपको बता दें स्टैंडर्ड वॉट्सऐप अकाउंट्स भी फ्यूचर अपडेट में इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, रिपोर्ट में ये कहा गया है कि स्टैंडर्ड ऐप में अंतर ये होगा कि फिल्टर बटन हमेशा दिखाई देगा।
ये चैट फिल्टर फिलहाल बीटा में है और केवल इसे WhatsApp Desktop beta v2.2216.40 में इस्तेमाल किया जा सकता है। बाद में इस फीचर को वॉट्सऐप बिजनेस के स्टेबल वर्जन में लाया जाएगा।