लाइव टीवी

Xiaomi के इस अपकमिंग फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, 19 को होगा भारत में पेश

Updated Jan 13, 2022 | 19:55 IST

Xiaomi 11T Pro को भारत में 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और स्टोरेज वेरिएंट्स एक रिपोर्ट से सामने आए हैं। Xiaomi 11T Pro को कंपनी ने HyperPhone कहा है।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Xiaomi 11T Pro को भारत में 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा
  • इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर मौजूद होगा
  • इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा

Xiaomi 11T Pro को भारत में 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और स्टोरेज वेरिएंट्स एक रिपोर्ट से सामने आए हैं। Xiaomi 11T Pro को कंपनी ने HyperPhone कहा है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर यूजर्स को देखने को मिलेगा। साथ ही ये 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आएगा। 

MySmartPrice ने अपनी एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सोर्सेज के हवाले से बताया है कि Xiaomi 11T Pro तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में आएगा। ये वेरिएंट्स- 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB होंगे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस अपकमिंग फोन में Harman Kardon द्वारा ट्यून किया गया स्टीरियो स्पीकर भी देखने को मिल सकता है। 

बड़ी स्क्रीन और BP मॉनिटर के साथ Tagg की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 1,899 रुपये

ये स्पेसिफिकेशन्स Xiaomi 11T Pro के यूरोपियन वर्जन से मिलते-जुलते हैं, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। कहा ये भी जा रहा है कि Xiaomi 11T Pro की कीमत 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। 

Xiaomi 11T Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10-bit AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर मौजूद होगा। माइक्रोसाइट में ये भी बताया गया है कि इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन को 17 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। 

Realme का स्टाइलिश लुक वाला पावरफुल फोन भारत में 18 को होगा लॉन्च, 15 हजार से कम हो सकती है कीमत

ये ऊपर बताए गए स्पेसिफिकेशन्स यूरोपियन वेरिएंट से मिलते-जुलते हैं। इस आधार पर बात करें तो इंडियन वेरिएंट में भी 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है।