- इस फोन में 8GB तक रैम और Adreno 660 GPU के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलता है
- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मौजूद है
- ये फोन 4520mAh की बैटरी के साथ आता है
Xiaomi Mi 11X Pro को भारत में पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। ये कंपनी का एक फ्लैगशिप फोन है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 108MP कैमरा जैसे टॉप फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, अब इस फोन पर अमेजन पर भारी छूट दी जा रही है।
Xiaomi Mi 11X Pro की कीमत लॉन्च के वक्त बेस 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 41,999 रुपये थी। हालांकि, अभी फोन के बेस वेरिएंट को अमेजन से 29,999 रुपये की कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Oppo के इस दमदार फीचर वाले फोन की आज है पहली सेल, कीमत 18 हजार से कम
इसके अलावा अमेजन SBI कार्ड पर 1,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रहा है। साथ ही ग्राहक इस फोन पर 23,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं। SBI कार्ड डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत 28,999 रुपये हो जाएगी। जोकि काफी अच्छी डील है। ये फोन की अब तक की सबसे कम कीमत है।
Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 8GB तक रैम और Adreno 660 GPU के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलता है।
टोल में लगेगा कितना पैसा? पहले ही चलेगा पता, Google Maps में आया नया फीचर
फोटोग्राफी के लिए Mi 11X Pro के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मौजूद है। ये फोन 4520mAh की बैटरी के साथ आता है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।