लाइव टीवी

ऑनलाइन पढ़ाई में मदद के लिए 2500 स्मार्टफोन बांटेगी Mi इंडिया

Updated Aug 14, 2020 | 11:44 IST

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2,500 स्मार्टफोन का वितरण करेगी। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन का वितरण

नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी श्याओमी (Xiaomi) की भारतीय इकाई एमआई इंडिया (Mi India) देश में कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित वर्ग के बच्चों के बीच ऑनलाइन शिक्षा (Online education) को बढ़ावा देने के लिए 2,500 स्मार्टफोन का वितरण करेगी। श्याओमी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी मुरली कृष्णन बी ने एक ऑनलाइन वीडियो में कहा कि एमआई इंडिया की वितरण व खुदरा टीम ने एक शानदार विचार दिया है। वे साथ में 2,500 स्मार्टफोन का वितरण करेंगी, जो महामारी से सबसे अधिक प्रभावित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंचने में मदद करेंगे। इस प्रयास में हमने ‘टीच फॉर इंडिया’ को अपना साथी चुना है।

एमआई इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि उनकी कंपनी डिजिटल भारत मुहिम के लिये प्रतिबद्ध है और हमेशा ‘सभी के लिए शिक्षा’ के साथ खड़ी रही है। कंपनी ने कहा कि ये 2,500 स्मार्टफोन दो करोड़ रुपये मूल्य के बराबर होंगे।