लाइव टीवी

NFC और GPS सपोर्ट के साथ Xiaomi का नया फिटनेस बैंड हुआ लॉन्च, कीमत लगभग 3,300 रुपये

Updated May 24, 2022 | 19:54 IST

Xiaomi ने चीन में Mi Smart Band 7 को लॉन्च कर दिया है। इस बैंड को Xiaomi Band 6 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। इस बैंड में NFC और इन-बिल्ट GPS सपोर्ट दिया गया है। इसका डिजाइन पिछले मॉडल से मिलता जुलता है।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Xiaomi Mi Smart Band 7 की कीमत NFC यूनिट के लिए लगभग CNY 279 (लगभग 3,300 रुपये) रखी गई है
  • इसे ब्लैक, वाइट, ग्रीन, ब्राउन, ऑरेंज और ब्लू वाले 6 कलर ऑप्शन में उतारा गया है
  • i Smart Band 7 को भारत में जल्द 3,500 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है

Xiaomi ने चीन में Mi Smart Band 7 को लॉन्च कर दिया है। इस बैंड को Xiaomi Band 6 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है।  इस बैंड में NFC और इन-बिल्ट GPS सपोर्ट दिया गया है। इसका डिजाइन पिछले मॉडल से मिलता जुलता है। इसे टोटल 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Xiaomi Mi Smart Band 7 की कीमत NFC यूनिट के लिए लगभग CNY 279 (लगभग 3,300 रुपये) और नॉन-NFC यूनिट के लिए CNY 239 (लगभग 2,800 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक, वाइट, ग्रीन, ब्राउन, ऑरेंज और ब्लू वाले 6 कलर ऑप्शन में उतारा गया है। Mi Smart Band 7 को भारत में जल्द 3,500 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। 

Oppo ने बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया अपना नया टैबलेट, शुरुआती कीमत लगभग 15,100 रुपये

Xiaomi Mi Smart Band 7 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्ट बैंड में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड के साथ 1.62-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्ट बैंड में 120 से ज्यादा फिटनेस मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप ट्रैकर और वाइब्रेशन वार्निंग दिया गया है। इसमें NFC सपोर्ट, बिल्ट-इन GPS और स्मार्ट अलार्म का सपोर्ट भी मौजूद है। 

Xiaomi Mi Smart Band 7 की बैटरी 180mAh की है और ये Android 6.0/ iOS 10 को सपोर्ट करता है। वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये 5ATM रेटेड है। 

विदेशों में भी बिंदास करें डेटा का इस्तेमाल, पेश हुए Vi के नए इंटरनेशनल प्लान्स

इसमें कई वॉच फेस और वॉयस असिस्टेंस का भी सपोर्ट मिलता है। Xiaomi Mi Smart Band 7 Zepp OS पर चलता है। इसका वजन 13 ग्राम है।