लाइव टीवी

WhatsApp की ये ट्रिक जानकर हो जाएंगे हैरान, आप भी करने लगेंगे इस्तेमाल

Updated Mar 12, 2020 | 09:57 IST

WhatsApp Tricks: दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में मजेदार फीचर है। जिसका इस्तेमाल कर आपको मजा आ जाएगा।

Loading ...
व्हाट्सएप के इस नए फीचर से बना सकते हैं GIF

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इसकी अच्छी बात यह है कि इससे लगातार अपडेट मिलती है, इसमें सुविधाओं की एक लंबी फेहरिस्त है। हमें कुछ जरूरी व्हाट्सएप ट्रिक्स मिल गए हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर जीआईएफ, इमोजी और स्टीकर आदि भेजे जा सकते हैं। आप इस एप पर अपनी पसंद की कोई GIF आसानी से भेज सकते हैं, लेकिन क्या आप पर्सनलाइज्ड GIF भेजना जानते हैं। पर्सनलाइज्ड स्टीकर की तरह ही आप पर्सनलाइज्ड GFI भी भेज सकते हैं। भारत इस व्हाट्सएप एप का एक बड़ा बाजार है। 

अगर आप किसी जीआईएफ में बदलना चाहते हैं तो  ट्रिम करके उसे बदल सकते हैं। व्हाट्सएप फीचर का इस्तेमाल करके इसे तैयार सकते हैं और इसे  GIF शेयर भी कर सकते हैं। क्या आप GIF बनाने को इच्छुक हैं। आइए सीखते हैं कैसे इस फीचर का इस्तेमाल करें। सबसे पहले आपके पास सपोर्टेड वीडियो फाइल होनी चाहिए और साथ ही व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। इन बातों का खास ध्यान रखें।

जीएफआई की प्रक्रिया बेहद आसान है। आपको सिर्फ एक वीडियो चुनना है और उसे ट्रिम कर उसका GIF बनाना है। यह ध्यान रखें कि वीडियो छोटा हो, जिससे यह एक GIF जैसा नजर आए। इस फीचर में आप GIF में इमोजी, टेक्स्ट या अन्य टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार जब आपकी एडिटिंग पूरी हो जाए, तो इसे अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप पर ऐसे बना सकते हैं अपना GIF

  1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन कर किसी चैट विंडो में जाना होगा।
  2. इसके बाद चैट बॉक्स में नजर आ रहे अटैचमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। 
  3. यहां आपको एक वीडियो सेलेक्ट करना होगा, जिसका आप GIF बनाना चाहते हैं।
  4. अब आपको वीडयो को ट्रिम करने और शब्द, इमोजी आदि जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा।
  5. यहां उस हिस्से को चुने जिसे आप ट्रिम करना चाहते हैं और GIF ऑप्शन चुनें।
  6. प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेयर बटन पर टैप करें।