लाइव टीवी

ग्रेटर नोएडा में निकला विशालकाय अजगर, उड़ गए लोगों के होश, Video में देखें कैसे किया गया काबू

Updated Oct 14, 2020 | 09:53 IST

ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी वापर प्लांट के पास 3 मीटर से भी लंबे भारी भरकम अजगर के निकलने से लोगों के बीच कोहराम मच गया। वीडियो में देखें किस तरह अजगर को काबू में किया गया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
ग्रेटर नोएडा में निकला विशालकाय अजगर

नई दिल्ली : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक भारी भरकम अजगर के आ जाने से इलाके में कोहराम मच गया। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) प्लांट के पास दिखाई देने वाला ये 3 मीटर लंबाई का अजगर लोगों के होश उड़ाने के लिए काफी था। 

लोगों की नजरें जब इस अजगर पर पड़ी तो उन्होंने आनन फानन में वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने आकर इस अजगर को बड़ी ही मुश्किल से काबू में किया। 

समाचार एजेंसी ने इसका एक वीडियो जारी किया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह अजगर को एक प्लास्टिक की बोरी में डालने में वन विभाग के कर्मचारियों के पसीन छूट रहे है। अजगर लगातार कुंडली जमा कर बैठ जाता था और काबू में ही नहीं आता था। आखिरकार बड़ी ही मशक्कत के बाद इसे काबू में कर सफलतापूर्वक बोरी में बंद किया गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाद में इस अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।