- मगरमच्छ नदी के किनारे पानी पीने आए एक चीते पर बिजली की तेजी से झपटता है
- उसे अपने मुंह में दबाकर गहरे पानी में ले जाता है चीता कुछ भी नहीं कर पाता है
- वीडियो पर पर कैप्शन दिया है- 60 सेकंड के अंदर गया...
नई दिल्ली: जंगल की दुनिया भी अजब है यहां जो शक्तिशाली है वो आगे बढ़ता है, जगह के हिसाब से जानवर अपना-अपना रोब चलाते हैं और शिकार कर खुद का पेट भरते हैं, कई बार ये थ्योरी फेल भी हो जाती है और कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि लोग कहते हैं कि ऐसा भी हो सकता है, जी हां हम बात कर रहे हैं जंगल से सामने आए एक वायरल वीडियो की जिसमें एक मगरमच्छ नदी के किनारे पानी पीने आए एक चीते पर बिजली की तेजी से झपटता है और उसे अपने मुंह में दबाकर गहरे पानी में ले जाता है ये सब महज कुछ ही सेकेंडों के भीतर हो जाता है।
जंगल में एक तालाब के पास पहुंचा प्यासा चीता अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पी रहा होता है तभी पानी के भीतर बड़ी सफाई से तैरते हुए एक मगरमच्छ किनारे पर आ जाता है इसकी जरा भी भनक चीते को नहीं लग पाती है और वो इसी गलतफहमी का शिकार हो जाता है।
सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर इसे साकेत बडोला ने शेयर किया है इस पर कैप्शन दिया है- 60 सेकंड के अंदर गया...
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक मगरमच्छ अपने शिकार के लिए पानी पीते हुए चीते को निशाना बनाने की फिराक में है और ये इतनी सफाई से मगरमच्छ अंजाम देता है कि चीते को इसकी जरा भी भनक तक नहीं होती कि उस पर हमला होने वाला है, यह वीडियो सिर्फ 27 सेकंड का है, लेकिन इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।