लाइव टीवी

मां के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रही है यह बेटी, होनी चाहिए ये खूबियां

Updated Nov 01, 2019 | 15:47 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Viral Post- सोशल मीडिया पर इस वक्त एक मां-बेटी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। फोटो के साथ इस फोटो को एक कानून की छात्रा को शेयर किया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
आस्था ने मां के साथ यह तस्वीर शेयर की है
मुख्य बातें
  • आस्था वर्मा नाम की एक लड़की ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है
  • यह तस्वीर वायरल हो गई है और हजारों लोगो इस पर कमेंट कर चुके हैं
  • अपनी मां के लिए आस्था को एक जीवनसाथी की तलाश है

नई दिल्ली: आपने अक्सर देखा और सुना होगा कि मां-बाप अपने बच्चों के लिए जीवनसाथी की तलाश करते हैं जिसके लिए वह विभिन्न वैवाहिक वेबसाइट्स का सहारा भी लेते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसी स्टोरी बताने जा रहे है जहां मामला बिल्कुल जुदा है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट को कानून की छात्रा आस्था वर्मा द्वारा ट्वीट कर शेयर किया गया है। लोग इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस कानून की छात्रा की तारीफ कर रहे हैं।

आस्था के ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक आस्था कानून की छात्रा हैं। आस्था का यह अंदाज लोगों को बेहद पंसद आ रहा है। आस्था ने अपने ट्वीटर अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे अपनी मां के लिए लिए एक 50 साल के हैंडसम शख्स की तलाश है। वह शाकाहारी होने के साथ-साथ मद्यपान ना करता हो और संपन्न हो।' 

आस्था का यह ट्वीट इस कदर वायरल हुआ है कि साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग इस पर रिप्लाई कर चुके हैं जबकि पांच हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 20 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग आस्था की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। यो यो फनी सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'आपको शुभकामनाएं। वह वास्तव में बेहद खूबसूरत हैं और मुझे  उम्मीद है आपकी तलाश पूरी हो जाएगी।'

आस्था कई ट्वीट्स के खुद जवाब भी दे रही हैं। एक शख्स ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की तो आस्था ने जवाब दिया, 'इनसे ना हो वो में पर्सलनी इनश्योर करूंगी।'

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'अपने बारे में भी सोचो।' इस ट्वीट का जवाब देते हुए आस्था ने लिखा, 'मैं तो सेट हूं।' एक यूजर ने लिखा, 'आप गलत वेबसाइट पर पोस्ट कर रही हैं, यहां इस तरह के कार्यों के लिए कई तरह की वेबसाइट्स हैं।' इसका जवाब देते हुए आस्था ने लिखा, 'मैंने कोशिश की लेकिन असफल रही। मैं ज्यादा समय तक हस्तक्षेप नहीं करती।..लेकिन सोचा कि उसकी खुशी के लिए मैं यहां खोजूं।'