लाइव टीवी

Baby Name on Hanuman Ji: हनुमान जी के नाम पर रखना चाहते हैं बच्चे का यूनिक नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Updated Feb 17, 2022 | 14:27 IST

Trending And Unique Baby Name on Hanuman Ji: ज्यादातर लोग अपने बच्चों का नाम हनुमान जी के नाम पर रखना चाहते हैं। अगर आप भी यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा नाम।

Loading ...
हनुमान जी के नाम पर रखें अपने बच्चों का नाम, (Photo- Istock)
मुख्य बातें
  • कई लोग अपने बच्चों का नाम यूनिक और स्टाइलिश रखना चाहते हैं
  • कुछ लोग देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों का नाम रखते हैं
  • हनुमान जी के भी हजारों नाम हैं

Baby Unique Name on Hanuman Ji: किसी भी परिवार में जब बच्चे का जन्म होता है या फिर जन्म होने वाला होता है, तो सबसे पहले लोग नाम को लेकर ही चर्चा करते हैं। माता-पिता से लेकर रिश्तेदार तक सब अपने-अपने हिसाब से नाम सजेस्ट करते है। लेकिन, सबकी ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे यूनिक और मीनिंग वाला हो। वहीं, ज्यादातर लोग देवी-देवताओं पर ही अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं। इसके अलावा लोग इंटरनेट पर भी नाम सर्च करते हैं। जिससे उन्हें कोई अच्छा और यूनिक नाम मिल सके। वहीं, हर साल कुछ नए नाम भी सामने आते हैं। तो आप भी अगर अपने बच्चे का नाम हनुमान जी के नाम पर रखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए उनके कुछ ऐसे नाम लेकर आए हैं, जो यूनिक भी है और बोलने भी आसान होगा। क्योंकि, हनुमान जी के एक हजार से अधिका नाम हैं। तो आइए, देखते हैं लिस्ट...

Hindu Baby Boy Names: हिन्दू बेबी ब्वॉय के यूनिक नाम और अर्थ, यहां देखें पूरी लिस्ट

Baby Name on Hanuman Ji With Meaning in Hindi
 

Name Meaning
अभयंत  इसका अर्थ निडर होता है। हनुमान जी के साथ-साथ यह भगवान शिव भी नाम है।
 
आदिलेश  हनुमान जी को आदिलेश भी कहा जाता है। यह काफी मॉडर्न नाम है।
 
अजेश अजेश का मतलब विनोदी और मजबूत रहने वाला होता है।
 
अतुलित जिसका कोई तुलना नहीं हो।
 
हरविन  हरविन का मतलब होता है विजेता
 
मनोजव्‍य इसका मतलब होता है हवा की तरह तेज और गतिमान।
 
रीतम  इस नाम का मतबल होता है पवित्र कार्य करने वाला और सुंदर।
 
शौर्य इसका मतलब होता है निडर, पराक्रमी और बहादुर।
 
यूनाय  यूनाय का मतलब ऊर्जावान और बहुत शक्तिशाली व्यक्ति होता है।
 
सुचाय इसका मतलब होता है शुद्ध, गुणी और निर्दोष।
 

Hindu Baby Girl Names: हिन्दू बेबी गर्ल के यूनिक नाम और अर्थ, यहां देखें पूरी लिस्ट