लाइव टीवी

जिन बच्चों के मम्मी-पापा नहीं, उन्हें फ्री में केक देता है ये बेकरी; जानकर IAS अधिकारी ने लिखी ऐसी बात

Updated Aug 13, 2022 | 19:32 IST

Free Cake Bakery For Orphans: यह बेकरी उन बच्चों को फ्री में केक दे रहा है, जिनके माता-पिता नहीं हैं। इस बेकरी पर 14 साल तक की आयु के उन बच्चों को फ्री में केक दिया जाता है, जिनके माता-पिता नहीं हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बेकरी
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में बेकरी की दुकान
  • अनाथ बच्चों को फ्री में देता है केक
  • IAS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर

Free Cake Bakery For Orphans: जिन बच्चों के मां-बाप नहीं होते, एक तरह से वह सबसे अभागे बच्चे होते हैं। मां-बाप के बिना इस दुनिया में सबकुछ अधूरा है। ऐसे अनाथ बच्चों के लिए एक बेकरी वाले ने जो किया है, उसे जानकर IAS अधिकारी ने दिल छूने वाली बात लिखी है। दरअसल, यह बेकरी उन बच्चों को फ्री में केक दे रहा है, जिनके माता-पिता नहीं हैं। इस बेकरी पर 14 साल तक की आयु के उन बच्चों को फ्री में केक दिया जाता है, जिनके माता-पिता नहीं हैं।

इस दुकान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जैसे ही दुकान की तस्वीर सामने आई, लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं। इस तस्वीर को खुद IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। इसके साथ उन्होंने बहुत ही सुंदर कैप्शन लिखा है। IAS अधिकारी ने कैप्शन में लिखा, 'दुकान के मालिक के लिए प्यार और सम्मान।'

दिल छूने वाली तस्वीर

बता दें कि तस्वीर बेकरी के काउंटर की है। जहां हिंदी में लिखा है, 'फ्री! फ्री! फ्री.. जिन बच्चों के मम्मी-पापा नहीं हैं। 14 वर्ष तक के उन बच्चों के लिए केक बिल्कुल  फ्री।' आप बेकरी की काउंटर पर कई केक देख सकते हैं। वहीं, IAS अवनीश शरण ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'तस्वीर कनक स्वीट्स की है, जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Devariya) जिले में है।' लोगों को जब दुकान के ऑफर के बारे में पता चला तो उन्हें यह बहुत पसंद आया। लोग बेकरी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। IAS अधिकारी ने कैप्शन में लिखा, ''लोगों ने इस फोटो की और दुकानदार के इस नेक काम की सराहना की।'