लाइव टीवी

Viral Video: गाड़ी के अंदर दुल्हन ने इस तरह की दूल्हे की पिटाई, वीडियो देख भूल जाएंगे शादी करना!

Dulha Dulhan Video Bride beating Groom Funny viral Video in hindi
Updated Sep 10, 2021 | 10:55 IST

Dulha Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने दूल्हे की जोरदार पिटाई की है। इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

Loading ...
Dulha Dulhan Video Bride beating Groom Funny viral Video in hindiDulha Dulhan Video Bride beating Groom Funny viral Video in hindi
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
बेहद मजेदार है दूल्हा-दुल्हन का ये वीडियो
मुख्य बातें
  • दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो
  • दुल्हन ने की दूल्हे की पिटाई
  • वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

किसी भी लड़का-लड़की के लिए शादी का दिन सबसे खास होता है। इस दिन को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह की तैयारियां भी करते हैं, जिससे उनकी शादी सबसे खास और अलग हो। लेकिन, इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है आप शादी के नाम से 'घबरा' जाएं। क्योंकि, एक दुल्हन ने गाड़ी के अंदर दूल्हे के साथ जो किया उसे देखकर पहले तो आपको हंसी आएगी, लेकिन दूल्हे की हालत देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे। आलम ये है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वीडियो पर जमकर चटकारे ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वैसे तो शादियों के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही हमारी हंसी छूट जाती है। जबकि, कुछ को देखकर काफी हैरानी भी होती है। अब इस वायरल वीडियो को ही देख लीजिए, दूल्हा-दुल्हन दोनों गाड़ी में बैठे होते हैं। लेकिन, अचानक दुल्हन भड़क जाती है और दूल्हे पर टूट पड़ती है। दुल्हन इस तरह गुस्से में आ जाती है कि पहले वह दूल्हे का गाल दबाती है, फिर गर्दन पकड़कर उसे जोर-जोर से दबाती है। इसके बाद जोरदार दो-चार थप्पड़ भी लगा देती है। दुल्हन को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह किसी बात से काफी नाराज है। देखें वीडियो...

मजेदार है वीडियो

वीडियो देखकर हंसी तो आपको भी जरूर आई होगी। लेकिन, लोगों को दूल्हे पर तरस भी आ रहा है। क्योंकि, उसकी हालत कापी 'दयनीय' हो गई है। लेकिन, लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'chutiyapa' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस मजेदार वीडियो को अब तक तकरीबन डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो पर यूजर्स चटकारे लेकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ' आखिर दुल्हन को क्या हो गया भाई'। एक ने मजे लेते हुए लिखा, 'हर-हर गंगे और ले लो पंगे'। एक अन्य यूजर ने लिखा, ' ये लव मैरिज वाले हैं क्या?'