लाइव टीवी

[VIRAL VIDEO] बुजुर्ग इंसान ने अपनी 28 पत्नियों के सामने यंग लड़की संग रचाई शादी, नहीं देखी होगी ऐसी शादी

Elderly man married a young girl in front of his 28 wives see Video
Updated Jun 10, 2021 | 21:42 IST

Man Married 37th Time:एक बुजुर्ग शख्स ने 37 बार शादी की है हाल ही में उन्होंने अपनी 28 पत्नियों, 35 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने एक यंग लड़की से शादी की है, इसका वीडियो सामने आया है।

Loading ...
Elderly man married a young girl in front of his 28 wives see VideoElderly man married a young girl in front of his 28 wives see Video
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
शादी का वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी का सीन है जिसमें शादी होती दिख रही है, वीडियो किसका है और कबका  और कहां से है इसकी जानकारी तो नहीं मिली है, इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है, वीडियो में कई सारी महिलाओं और बच्चों के बीच एक बुजुर्ग की शादी होती दिख रही है।

जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति  37वीं शादी करते हुए नजर आ रहा है , इस वीडियो में दावा किया गया है कि इस आदमी ने पहले 36 बार शादी की थी और उसका एक बड़ा परिवार है, नई दुल्हन समेत अब उसकी 29 पत्नियां 35 बच्चे और 126 पोते-पोतियां हैं।

आईपीएस ऑफिसर रूपिन शर्मा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- 'ब्रेवस्ट मैन 28 पत्नियों, 35 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं शादी की'


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस शख्स का पूरा परिवार बढ़चढ़ कर उसकी शादी समारोह में हिस्सा ले रहा है इस दौरान उसकी बीबियां उसके सामने खड़ी दिख रही हैं वहीं उसकी शादी के दौरान उसके 126 पोते-पोतियां, 35 बच्चे और 28 पत्नियां मौजूद रही, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग भी इसपर खूब कमेंट कर रहे है और फनी मीम्स बना रहे हैं।