लाइव टीवी

Happy Engineer's Day 2020: आज 'इंजीनियर्स डे',पर अपने दोस्तों को भेजें ये Wishes, quotes,जानें क्यों मनाते हैं

Updated Sep 15, 2020 | 10:41 IST

Engineers Day 2020 Wishes: इंडिया में हर साल 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (Engineers Day) के रूप में मनाया जाता है,हर साल इंजीनियर्स डे एम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। 

Loading ...
आज मनाया जा रहा है 'इंजीनियर्स डे',अपने दोस्तों को ये विशेज

Engineers Day 2020 Celebrate Today: आज "इंजीनियर्स डे" है देश के विकास में इंजीनियरों की खासी अहम भूमिका है यानि कहा जाए कि देश की तरक्की बिना इंजीनियरों के अधूरी है तो गलत ना होगा। महानगरों में जितने भी बड़े पुल, मकान और बिल्डिंग दिखाई देती है साथ ही एक से एक मशीनों का निर्माण उनके संचालन आदि के पीछे कहीं ना कहीं एक इंजीनियर का हाथ होता है।

यानि ये कहा जाए कि एक इंजीनियर के बिना विकास संभव ही नहीं क्योंकि प्लानिंग तो कितनी भी कर ली जाए उसे धरातल पर एक इंजीनियर ही उतारता है इसलिए उसका समाज में बेहद ही अहम स्थान है।

भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (Engineers Day) के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन देश के सबसे नामी इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (M Visvesvaraya) का जन्‍म हुआ था इसलिये उनके सम्‍मान में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। एम् विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे, इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया. उनकी दृष्टि और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समर्पण भारत के लिए कुछ असाधारण योगदान दिया।

'Engineers Day' के मौके पर आप भी अपने दोस्तों और साथियों को ये विशेज (Engineers Day wishes) दे सकते हैं- 

# दुनिया बिना Engineers के यानि,
दुनिया बिना आशा के !
Happy Engineers Day

हर इंसान इंजिनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं. हैप्पी इंजीनियर्स डे।

जो Ctrl + C और Ctrl + V का सही इस्तेमाल जानता हैं वही एक अच्छा इंजिनियर बन सकता हैं. हैप्पी इंजीनियर्स डे।

# वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है, 
लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए

# centuries ago people who sacrificed their
sleep, food, laughter & other joys of life were called “SAINTS”
Now they are called ENGINEERS.
Happy Engineers Day!

# We build the world (Civil Engineer.)
We build the magic world (Computer Engineer)
We connect the world (Electronics & Communication Engineer.)
We are the powers of the world (Electrical Engineer)
We move the world (Mechanical Engineer)
PROUD TO B AN ENGINEER.

# At its heart, engineering is about using science to find creative,
practical solutions. It is a noble profession.

# Software is a great combination
between artistry and engineering.

जिस तरह से पूरी दुनिया में डॉक्‍टर्स डे, टीचर्स डे या मदर्स डे मनाया जाता है ठीक उसी तरह से इंजीनियर्स को सम्‍मान देने के लिये यह विशेष दिन मनाया जाता है। यदि आपके भी घर-परिवार में कोई इंजीनियर है और उसे देश को आगे बढाने के लिये सम्‍मान देना चाहते हैं, तो आज का दिन बेहद खास है।