लाइव टीवी

इस भाषा में देखे जाते हैं भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन वीडियो, यूट्यूब की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Youtube
Updated Jun 02, 2020 | 21:03 IST

ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब का कहना है कि भारत में 54 फीसदी ऑनलाइन वीडियो हिंदी में देखे जाते हैं। यूट्यूब ने भारत से संबंधित और भी कई अहम आंकड़े बताए हैं।

Loading ...
YoutubeYoutube
तस्वीर साभार:&nbspIANS
सांकेतिक फोटो
मुख्य बातें
  • भारतीय औसतन हर रोज 67 मिनट ऑनलाइन वीडियो देखते हैं
  • 70 प्रतिशत से अधिक दर्शकों की उम्र 15-34 वर्ष
  • वीडियो देखने वालों की संख्या में 43 प्रतिशत का हुआ इजाफा

नई दिल्ली: यूट्यूबू ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके प्लेटफार्म पर 54 प्रतिशत भारतीय ऑनलाइन वीडियो को हिंदी में देखना पसंद करते हैं, जबकि अंग्रजी में 16 प्रतिशत, इसके बाद तेलुगू में सात प्रतिशत कन्नड़ में छह, तमिल में पांच और बांग्ला में तीन प्रतिशत वीडियो पसंद किया जाता है। 

'यूजर्स की आबादी 500 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद'

शोध की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय यूजर्स औसतन हर रोज 67 मिनट तक ऑनलाइन वीडियो देखते हैं। इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक दर्शकों की उम्र 15-34 वर्ष की है, जबकि 37 प्रतिशत यूजर्स ग्रामीण इलकों से हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल के अंत तक कुल ऑनलाइन वीडियो यूजर्स की आबादी 500 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। 

'79 प्रतिशत वीडियो घर पर देखा जाता है'

यूट्यूब के अनुसार, मनोरंजन सामग्री के साथ-साथ पसंदीदा शैली बनकर उभरी, जिससे वीडियो देखने वालों की संख्या में 43 प्रतिशत इजाफा हुआ है। भारत में 79 प्रतिशत वीडियो घर पर देखा जाता है, जबकि 21 प्रतिशत वीडियो को बाहर, चलते-फिरते देखा जाता है। भारत में 6,500 दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर यह अध्ययन वैश्विक महामारी की शुरुआत से पहले आयोजित किया गया था।