लाइव टीवी

'कितनी लकी...'; KBC में 1 करोड़ जीतने के बाद मैगी में निकले 2 मसाला पैकेट, लोगों ने ऐसे दी बधाई

IPS officer Mohita Sharma garg
Updated Nov 19, 2020 | 11:43 IST

KBC 12 crorepati IPS Mohita Sharma: कौन बनेगा करोड़पति 12 में 1 करोड़ रुपए जीतने वाली IPS मोहिता शर्मा गर्ग के मैगी पैक में 2 मसाला पैकेट निकले। ट्विटर पर इसे लेकर रिएक्शन आए हैं।

Loading ...
IPS officer Mohita Sharma garg IPS officer Mohita Sharma garg
आईपीएस मोहिता शर्मा गर्ग

नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 12 को 17 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में आईपीएस मोहिता शर्मा गर्ग के रूप में अपना दूसरा करोड़पति मिला। आईपीएस अधिकारी ने शो में 1 करोड़ रुपए जीते। लेकिन वो यहां एक और वजह से खबरों में हैं। दरअसल, 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद उनके मैगी के पैकेट में मसाले के 2 पाउच निकले। इसके बाद उन्होंने खुद को काफी लकी कहा। 

मैगी के पैकेट से निकले 2 मसाल पाउच के फोटो को ट्वीट करते हुए मोहिता शर्मा गर्ग ने लिखा, 'KBC12 जीतने के बाद, 1 मैगी पैकेट में 2 मसाला पाउच मिले। कभी सोचा नहीं था कि इतनी भाग्यशाली होऊंगी। भगवान आज दयालु हैं।' 

उनका ये ट्वीट वायरल हो गया और इस पर लोगों ने खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या कीजिएगा इतनी मसाला पैकेट का।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नहीं जानता किस बात के लिए मैं बधाई दूं? डबल मैगी मसाले के लिए या 1 करोड़ रुपए के लिए।'

किसी ने लिखा कि ये तो कमाल हो गया तो किसी ने कहा, 'किस्मत खुल गया आपका तो..'। एक ने लिखा कि ये तो वाकई ईश्वर की कृपा बरस गई आप पर। एक शख्स ने लिखा, 'मैम आपके अच्छे दिन चल रह हैं।'

कौन बनेगा करोड़पति 12 में 1 करोड़ रुपए की राशि जीतने वाली शर्मा दूसरी प्रतिभागी हैं। उन्होंने 7 करोड़ के सवाल पर शो छोड़ने का फैसला किया। उनसे पहले नाजिया नसीम ने शो में 1 करोड़ रुपए जीते।