लाइव टीवी

Jagannath rath yatra wishes: घर से करें भगवान जगन्नाथ के दर्शन, प्रियजनों को इन संदेशों के साथ दें शुभकामनाएं

Updated Jul 12, 2021 | 06:54 IST

Jagannath rath yatra 2021 Wishes: कोविड प्रोटोकॉल के बीच भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा आज निकाली जा रही है। इसका टीवी पर सीधा प्रसारण होगा। आप इन संदेशों के साथ अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
भगवान जगन्‍नाथ रथ यात्रा: प्रियजनों को इन संदशों के साथ दें शुभकामनाएं

पुरी : ओडिशा के पुरी में हर साल भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। इस बार कोरोना संक्रमण के बीच यह यात्रा निकाली जा रही है, जिसके मद्देनजर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। यह ओडिशा के बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है तो इस अवसर पर अन्‍य राज्‍यों में भी सांकेतिक तौर पर भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है, जो भगवान विष्‍णु, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को समर्पित होती है।

कोविड संक्रमण को देखते हुए भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा से पहले ही पुरी जिला प्रशासन ने सभी आगंतुकों से होटल, लॉज और अतिथि गृहों को खाली करने को कहा है। रथ यात्रा में लोगों की भागीदारी और बड़ी सभा को भी प्रतिबंधित किया गया है। लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे इस त्‍योहार को देखने के लिए पुरी न पहुंचें, बल्कि टीवी पर इसका सीधा प्रसारण देखें। तो आप भी घर से ही भगवान जगन्‍नाथ के दर्शन करें और अपने प्रियजनों को इस अवसर पर इन संदेशों, व्‍हाट्स मैसेज के साथ शुभकामना भेजें।

हरे रामा हरे रामा
रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
Wishing You and Your Family Happy Jagannath Yatra 2021!

जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
Happy Rath Yatra 2021!

जय जगन्नाथ जिसका नाम है
पुरी जिसका धाम है
ऐसे भगवान को
हम सब का प्रणाम है
रथ यात्रा 2021 शुभ और मंगलमय हो।

चन्दन की खुशबू, रेशम का हार
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
दिल की उम्मीदें, अपनों का प्यार
मंगलमय हो आपको रथयात्रा का त्‍यौहार
Happy Jagannath Rath Yatra 2021!

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चन्दन की खुशबू, रेशम का हार
मुबारक हो आपको
भगवन जगन्नाथ का त्यौहार!

हम यह आशा करते हैं
और प्रार्थना भी
कि सबको भगवान का प्यार मिले
सभी अपने जीवन में खुशहाल रहें
Happy Rath Yatra 2021!

यहां उल्‍लेखनीय है कि पुरी में इस उत्‍सव के दौरान आम तौर पर लगभग 10 लाख लोग इकट्ठा होते हैं। लेकिन कोरोनाकाल में सबकुछ बदला-बदला सा है। 9 दिनों का यह त्‍योहार 12 जुलाई को शुरू हो रहा है, जिस दौरान भगवान विष्‍णु के अवतार के रूप में पूज्‍य भगवान जगन्‍नाथ को उनके सहोदरों बलभद्र और सुभद्रा के साथ उनके जन्‍मस्‍थान गुंडीचा मंदिर और मौसी मां मंद‍िर ले जाया जाता है।