नई दिल्ली : केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति अपनी विग (नकली बाल) के अंदर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। नौशाद नाम का ये व्यक्ति केरल के मलप्पुरम का रहने वाला है। बता दें कि ऐसा ही मामला स्पेन के बार्सिलोना से सामने आया था। शुक्रवार को नौशाद शरजाह से केरल जा रहा था उसी दौरान उसे कोच्चि एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। दुबई के शरजाह से डेढ़ किलो सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया।
वह अपने विग के अंदर छुपाकर 1 किलोग्राम सोना तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। इतने मात्रा में सोने की तस्करी करने के लिए उसने जो तरीका आजमाया था उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल उसने इसके लिए वाकई में बड़ी मेहनत की थी। उसने अपने सिर के बीच में आधे से ज्यादा हिस्से का बाल मुंडवा लिया था।
इसी जगह पर उसने 1 किलो सोने की पोटली को छुपा रखा था इसके उपर से उसने विग पहन लिया था। हालांकि उसका ये तरीका कामयाब नहीं हुआ क्योंकि उसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया।
कोचिन में कस्टम यूनिट वालों ने उसे सिर से लेकर नीचे तक मेटल डिटेक्टर से जब चेक किया तो उन्हें ये संकेत मिला। कस्टम अधिकारी अब इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं।