लाइव टीवी

मेरठ में स्कूली गर्ल को सरेआम छेड़ रहा था, फिर उसने भरे बाजार ऐसे उतारा आशिकी का भूत [Viral Video]

meerut video
Updated Mar 14, 2021 | 16:31 IST

किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक छात्रा हाथ में डंडा लेकर एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रही है।

Loading ...
meerut video meerut video
लोग सोशल मीडिया पर छात्रा की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं

मेरठ से एक छेड़छाड़ की घटना से संबधित एक वीडियो वायरल हो रहा बताया जा रहा है कि वहां एक छात्रा को एक लड़का बहुत दिनों से तंग कर रहा था आखिर लड़की का गुस्सा फट गया और फिर जो हुआ वो मिसाल बन गया उसने उसके सिर से आशिकी का भूत ऐसा उतारा कि वो सरेआम माफी मांगता ही नजर आया, इस मामले में लड़की की हिम्मत की लोग दाद दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में एक छात्रा हाथ में डंडा लेकर एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रही है छात्रा का आरोप है कि उक्त युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है उसके साथ ही नहीं बल्कि उसकी सहेलियों को भी वो छेड़ता है मगर आज तो उसने हद ही पार कर दी, फिर वही हुआ जो होना चाहिए था।

लड़की को देख कर आस-पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए लड़की ने वो सबक सिखाया कि वो याद रखेंगे वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि 'हमने लड़के को पकड़ लिया है, लड़की तरफ से कंप्लेंट लिखाये जाने के बाद एफआईआर की जाएगी।'

लोग सोशल मीडिया पर छात्रा की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सभी बेटियों को आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।