लाइव टीवी

MHADA Pune Lottery 2021 Result: म्हाडा ने निकाला लकी ड्रा, घर बैठे एक क्लिक से यहां देखें रिजल्ट

Updated Jan 22, 2021 | 13:32 IST

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा (MHADA) पुणे शहर के लिए आज लकी ड्रा की घोषणा करने जा रहा है।

Loading ...
MHADA का लकी ड्रा आज, घर बैठे एक क्लिक से यहां देखें रिजल्ट
मुख्य बातें
  • पुणेवासियों को मिला नए साल का तोहफा, म्हाडा ने निकाला लकी ड्रॉ
  • कोरोना वायरस की वजह सारे ड्रॉ ऑनलाइन निकाले जा रहे हैं

पुणे: महाराष्ट्र गृह निर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) नए साल के अवसर पर मुंबईकरों को तोहफा देने जा रहा है। म्हाडा पुणे शहर के लिए आज लकी ड्रॉ का ऐलान कर दिया है। जिसमें पुणे, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर जिलों के लिए  5647 घरों का लकी ड्रॉ आज (22 जनवरी 2021) नेहरू मेमोरियल सभागृह में निकला जा जो ऑनलाइन घोषित किया जा रहा है। सुबह 9 बजे से वेबकास्टिंग शुरू हो गई है और अभी तक विभिन्न विजेताओं के नाम घोषित हो चुके हैं।

इस दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड भी मौजूद रहे। कोविड 19 महामारी के कारण पहली बार इस तरह के ड्रॉ का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। 5647 घरों के लिए करीब 90 हजार से अधिक आवदेकों ने आवेदन किया था।

परिणामों की पूरी सूची lottery.mhada.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी जहां आपको विस्तार से विजेताओं की सूची प्राप्त हो सकेगी। आपको बता दें कि म्हाडा ने आगामी कुछ वर्षों में मुंबई में 25,000 घर बनाने की योजना बनाई है। इसमें 7003 घर पहाड़ी गोरेगांव व मोतीलाल नगर में 18,000 घर तैयार किए जाएंगे।