लाइव टीवी

वाह मित्र, अच्छी मित्रता निभाई...! जब नहीं चली IRCTC की वेबसाइट, लोगों ने शेयर किए ऐसे मजेदार मीम

Memes and Jokes on IRCTC Website
Updated May 11, 2020 | 20:37 IST

IRCTC viral Jokes and memes: 12 मई से शुरु हो रही ट्रेन सेवाओं के लिए 11 मई को ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा शुरु करने की बात सामने आई थी। जब शाम 4 बजे वेबसाइट लोड होने में परेशानी आई तो लोगों ने मजेदार मीम शेयर किए।

Loading ...
Memes and Jokes on IRCTC WebsiteMemes and Jokes on IRCTC Website
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
IRCTC की वेबसाइट नहीं चली तो लोगों ने शेयर किए ऐसे मीम
मुख्य बातें
  • रेलवे की ओर से 11 मई को 4 बजे दिया गया था टिकट बुकिंग का समय
  • डाटा अपलोड करने के चलते हुई देरी, IRCTC ने दी समय आगे बढ़ाने की जानकारी
  • 4 बजे नहीं खुली वेबसाइट तो लोगों ने शेयर किए मजेदार चुटकुले और मीम्स

नई दिल्ली: रविवार को, रेल मंत्रालय ने 15 शहरों के बीच विशेष ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की, जिसके लिए बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट पर सोमवार शाम 4 बजे से शुरू होने वाली थी। हालांकि, जब देश भर के सैकड़ों लोग 4 बजने और टिकट बुक करने का इंतजार कर रहे थे और जब 4 बजे तो पता चला कि वेबसाइट ही लोड नहीं हो रही है। ऐसी खबरें आईं कि ज्यादा ट्रैफिक लोड की वजह से IRCTC वेबसाइट क्रैश हो गई थी।

जल्द ही, सोशल मीडिया पर वेबसाइट नहीं चलने को लेकर भावनाएं उमड़ने लगीं और इस दौरान कुछ मजेदार मीम भी शेयर किए गए। हालांकि IRCTC ने ट्वीट करते हुए कहा कि वेबसाइट ठीक काम कर रही है, लेकिन जिन गाड़ियों को चलाया जाना है, उनके बारे में नए डेटा अपलोड के कारण देरी हो रही थी। इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा, जिसके परिणामस्वरूप बुकिंग सोमवार को शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

आइए एक नजर डालते हैं आईआरसीटीसी की वेबसाइट नहीं चलने पर लोगों की ओर से शेयर किए गए मजाकिया जोक्स और मीम्स पर।

गौरतलब है कि 12 मई से शुरू हो रही ट्रेन सेवा फिलहाल काफी कम रूटों पर सिर्फ 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ शुरु हो रही है। इसमें अप-एंड-डाउन मिलाकर कुल 30 ट्रेनें चलेंगी।

ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी। भारतीय रेलवे ने कहा है कि शुरुआत में सभी राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर एसी सेवाएं शुरू होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा।