- सपा कार्यकर्ता की बड़ी बहन की दोनों किडनी 85% खराब हैं
- कार्यकर्ता को अपनी बहन को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराना है
- बीजेपी नेता शलभ मनी त्रिपाठी ने सपा कार्यकर्ता से बात की और मदद का भरोसा दिया
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (SP) के एक कार्यकर्ता ने अपने नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपनी बहन के इलाज में मदद मांगी। कार्यकर्ता ने ये पत्र अपने खून से लिखा। एक पत्रकार ने इस पत्र को ट्वीट कर दिया तो बीजेपी नेता शलभ मनी त्रिपाठी ने आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा दिया।
पत्रकार संतोष कुमार ने पत्र ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक भाई का अपनी बहन को इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए खून से लिखा अपने नेता को यह पत्र।' इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शलभ मनी त्रिपाठी ने लिखा, 'श्रीमान लालजीत यादव जी से वार्ता हो गई है, चिकित्सकों को उनके प्रकरण के बारे में बता दिया गया है। उनसे जांच रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी बहन को अस्पताल में भर्ती कराने व इलाज में यथासंभव पूरी मदद की जाएगी। विषय संज्ञान में लाने के लिए आपका आभार।'
अपने खून से लिखे इस पत्र में लालजीत यादव ने लिखा, 'सेवा में मा. सांसद सदर आजमगढ़, पूर्व मुख्यमंत्री उप। महोदय, सादर अवगत करा रहा हूं कि मैं लालजीत यादव समाजवादी युवजन निवर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य। मैं पार्टी में 2012 से कार्य कर रहा हूं। हमारी बड़ी बहन सुनीता देवी की दोनों किडनी 85% खराब हैं। यहां सभी डॉक्टर जवाब दे चुके हैं। इनका इलाज PGI/KGMU लखनऊ में रेफर कर दिए हैं, लखनऊ हॉस्पिटल में भर्ती करने से मना कर दिए हैं। हम चाहते हैं कि श्री मान आप हमारी बहन को पीजीआई/केजीएमयू लखनऊ में भर्ती करा दीजिए। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि बड़ी बहन का इलाज कराने में मैं अब असमर्थ हूं और बहुत गरीब हूं।'
यह पत्र 30 जून को लिखा गया। साथ ही इस पर लिखा था, 'यह पत्र हम अपने खून से लिख रहे हैं।'