लाइव टीवी

Teachers Day Poem: 'शिक्षक कभी साधारण नहीं होता', शिक्षकों को समर्पित एक मार्मिक कविता

Updated Sep 04, 2021 | 15:22 IST

Teachers Day 2021 in India: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं शिक्षकों को समर्पित एक मार्मिक कविता-

Loading ...
'शिक्षक कभी साधारण नहीं होता', टीचर पर एक मार्मिक कविता
मुख्य बातें
  • भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस

Teachers Day Poem: गुरु के बिना जीवन में आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं कर सकते। शिक्षक दिवस एक ऐसा दिन है जब  हम अपने गुरुओं, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को धन्यवाद देते हैं।  शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पर गुरुओं को समर्पित एक कवित हम आपके लिए पेश कर रहे हैं, उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगी। कविता का शीर्षक है- 'शिक्षक कभी साधारण नहीं होता।'

“ शिक्षक, कभी साधारण नहीं होता,

प्रलय और उत्पत्ति,

दोनों पलते हैं उसकी गोद में,

लेकिन क्या हैं, अब ऐसे शिक्षक ?

शिक्षक सच में,

असाधारण होता है,

लेकिन पहले उसे,

बनना होता है , स्वयं ऐसा,

क्योंकि वास्तविक शिक्षक,

सिखाता है अपने आचरण से,

लेकिन क्या है, ऐसा अब ?

गुलामी की मानसिकता,

देती इस शिक्षण व्यवस्था में,

शिक्षक भी किसी,

गुलाम से कम नहीं,

जो पढ़ाता तो है,

पर क्या और कैसे ?

इस ओर नहीं है, ध्यान किसी का,

शिक्षण जैसे महानतम कर्म

बन गया है, वेतन हेतु,

अनैच्छिक- एच्छिक कर्म,

गिरते शैक्षणिक स्तर के लिये,

क्या है  वह वास्तव में दोषी ?

दोषी है, इसके लिये,

सम्पूर्ण तंत्र

और स्वयं समाज भी,

तंत्र क्योंकि, इस तंत्र में,

शिक्षक मात्र एक यंत्र है,

सबके हाथों का,

अधिकारशून्य- किन्तु लिए अनन्त उत्तरदायित्व,

एक बच्चे के भविष्य बनाने का,

भारत था- विश्वगुरू,

क्योंकि तब थे हमारे शिक्षक,

सर्वश्रेष्ठ संपूर्ण विश्व में,

समाज में था शिक्षक का- सर्वोच्च स्थान,

लेकिन अब, समाज के केन्द्र में,

शिक्षक कहीं है ही नहीं,

शिक्षक , जो गढ़ता है,

एक सिपाही से लेकर- सत्ताधीश तक,

लेकिन उसका स्वयं का क्या है स्थान ?

ये सिर्फ़ एक शिक्षक का  जानता है हृदय,

किसी भी समस्या का,

अंतिम और सर्वश्रेष्ठ, समाधान है –

उत्तम और सम्पूर्ण शिक्षा,

लेकिन ऐसी शिक्षा देगा कौन ?

उदर- पूर्ति के लिये संघर्ष करता,

निरीह शिक्षक,

शोषण का उत्तम साधन बन,

सम्मान के नाम पर शून्य शिक्षक,

अपेक्षायें तो अनन्त हैं शिक्षक से,

लेकिन सुविधायें, सम्मान- शून्य,

और फ़िर अंततः, फोड़ दिया जाता है,

बदहाल और गिरते,

शिक्षा के स्तर का ठीकरा,

प्रतिकारहीन शिक्षक के सिर पर,

उसके होते शैक्षिक और नैतिक पतन को,

ठहरा दिया जाता है जिम्मेदार,

लेकिन सच में, कौन है दोषी ?

विचारिये,

अंकों की अंधी दौड़ में,

शामिल करा दिया जाता है, शिक्षक को भी,

जहाँ सारा ज़ोर, काबिल बनाने से ज्यादा,

अंक लुटाने पर है,

पूरे शिक्षा तंत्र में,

शिक्षक और विद्यार्थी,

दोनों हैं, हाशिये पर,

बागड़ोर तो,

शिक्षा के नाम पर,

लूटने वालों के हाथ में है,

समाज को गढ़ने वाला शिक्षक,

आज उसी समाज में है, सबसे उपेक्षित,

यदि हम चाहते हैं- सच में,

भारत को विश्व-गुरू बनाना,

तो तैयार करने होंगे- विश्व स्तरीय गुरू,

जो ना केवल, भंड़ार हों ज्ञान के,

बल्कि हों ओत- प्रोत ,

भारतीयता से, सुसंस्कारों से,

श्रेष्ठ नैतिक आचरण से,

तो देना होगा, समाज को भी,

उन्हें सर्वोच्च स्थान और सम्मान,

अन्यथा,

भारत को विश्व- गुरू बनाने का,

ये विचार और संकल्प,

बना रह जायेगा,

मात्र आदर्श, किंतु ‘आभासी स्वप्न’ ।”

(कवि- डॉ. श्याम सुन्दर पाठक 'अनन्त', उत्तर प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर हैं )