लाइव टीवी

अजब गजब: वीडियो कॉल पर दूल्हे का निकाह से इनकार, थाने पहुंचा लड़की का परिवार, पुलिस दर्ज नहीं की FIR

Updated Apr 23, 2020 | 12:33 IST

Marriage over VIDEO call denied: शादी नहीं होने के बाद जब लड़की का परिवार थाने पहुंचा तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मामले से संबंधित कानूनी धाराओं की उन्हें जानकारी नहीं है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
दूल्हे के इनकार करने पर थाने पहुंचा लड़की का परिवार
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश के बरेली में सामने आया अजब गजब मामला
  • वीडियो कॉल पर निकाह में नहीं आया दूल्हा तो थाने पहुंचा दुल्हन का परिवार
  • पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर, कहा- मामले से संबंधित कानूनी धाराओं की जानकारी नहीं

बरेली: उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है। भावी दूल्हे के वीडियो कॉल पर शादी करने से इनकार कर देने पर युवती का परिवार उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गया। यह घटना बरेली के कुलाड़िया इलाके के करुआ साहबगंज गांव की है। शमशुल हसन ने अपनी बेटी फरजाना की शादी इरशाद हुसैन के साथ तय की थी। इरशाद पंजाब में फंस गया और 19 अप्रैल को शादी के लिए बरेली नहीं लौट सका।

लड़की के परिवार ने उससे वीडियो कॉल के जरिए निकाह कबूल करने का अनुरोध किया, लेकिन उसने मना कर दिया। परिवार ने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया कि उन्हें कानून में प्रासंगिक प्रावधानों की जानकारी नहीं है।

बरेली के एडिशनल एसपी (क्राइम) ने कहा, 'शुरू में, दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि दूल्हा शादी करने इसलिए नहीं आया, क्योंकि वह उसकी दहेज की मांग को पूरा नहीं कर सके थे, लेकिन जांच के दौरान, यह पाया गया कि वह पंजाब में फंसा हुआ है।' दूल्हे के माता-पिता द्वारा दुल्हन के परिवार को मुआवजा देने के बाद दोनों परिवार समझौता करने के लिए राजी हो गए।