लाइव टीवी

ओडिशा के वन में बारिश होते की झूमने लगी महिला फॉरेस्ट ऑफिसर, वायरल हुआ वीडियो

Updated Mar 12, 2021 | 20:22 IST

ओडिशा के सिमिलिपाल में जंगल में बारिश होते ही महिला फॉरेस्ट ऑफिसर नाचने लगी। इसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगा।

Loading ...
बारिश होते ही नाचने लगी फॉरेस्ट ऑफिसर
मुख्य बातें
  • ओडिशा के सिमिलिपाल जंगल में अक्सर आग लगती रहती है
  • जंगल की आग से यहां का मौसम काफी गर्म हो जाता है
  • बारिश होने जंगल मे रहने वाले लोग, जीव जंतु का काफी राहत मिलती है

जब भी बारिश होती है तब मौसम सुहाना हो जाता है। क्या बच्चा क्या बूढ़ा सब बारिश का आनंद लेने लगते हैं। यह खुशी तब और बढ़ जाती है जब आग की तपिश से परेशान हो रहे लोगों को बारिश की बूंदें नसीब होती है। ऐसी ही खुशी एक महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने जाहिर की। उसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा।

इस वीडियो को एक ट्वीटर यूजर डॉ. युगल किशोर मोहनता ने शेयर किया है और उन्होंने लिखा रियल इम्पावर्ड नेचल लवर फोरेस्टर श्रीमती स्नेहा ढाल, जो सिमिलिपाल में 24 ×7 रहती हैं। जंगल की आग से परेशान है और अंतत: ईश्वर की कृपा से खुश हो गईं। महिला ऑफिसर का खुशी से झूमने वाला वीडियो को देखकर ट्विटर यूजर काफी तारीफ करने लगे। वहीं इस वीडियो को अब तक 1.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  नीचे आप खुद देखें वीडियो:-

सिमलिपाल में अक्सर आग लगने से जंगल को काफी नुकसान पहुंचता है। फरवरी में जंगल में आग लगने से भारी नुकसान हुआ था। अब बारिश हुई तो फॉरेस्ट ऑफिसर अपनी खुशी को रोक ना सकी और खुशी से झूम उठी। यह वन 5,569 वर्ग किमी के क्षेत्रों में फैला है। स्नेहा ढाल, सिमलिपाल में 24 घंटे रहती हैं और यहीं जंगल में तैनात है।