लाइव टीवी

World Emoji Day 2021: इमोजी के बिना अधूरी है फोन से लेकर सोशल मीडिया तक की लाइफ, कुछ ऐसा रहा है इतिहास

Updated Jul 17, 2021 | 06:10 IST

World Emoji Day 2021: आज यानि, 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस के रूप में मनाया जाता है, 2014 से प्रतिवर्ष 17 जुलाई को यह दिवस इसी दिन मनाया जाता है। 

Loading ...
World Emoji Day 2021: कुछ ऐसा रहा है इमोजी दिवस का इतिहास
मुख्य बातें
  • हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है वर्ल्ड इमोजी डे
  • 2019 में स्माइलिंग फेस विथ हार्ट को दिया गया था मोस्ट पॉपुलर न्यू इमोजी का अवॉर्ड

नई दिल्ली: दुनियाभर में आज यानि 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) मनाया जा रहा है। 2014 से इसकी शुरूआत हुई सोशल मीडिया तथा इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साथ ही इसका उपयोग भी तेजी से होता चला गया। वैसे विश्व इमोजी दिवस की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के जेरेमी बर्ज ने की थी। आज इमोजी आपके चैट से लेकर, व्हाट्सऐप स्टेट्स, मैसेज, ट्वीट और फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स का जरूरी हिस्सा बन चुकी है।

आज बन चुका है लाइफ का अहम हिस्सा
इमोजी एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप अपनी भावनाओं का इजहार सेकेंड्स के अंदर कर सकते हैं। । 'इमोजी' जपानी भाषा के शब्द इ (पिक्चर) और मोजी (पात्र) से मिलकर बना है। एक सर्वे में यह बात सामने निकलकर आई थी कि भारत में लोग सबसे अधिक खुशी के आंसू और 'ब्लोइंग अ किस' इमोजी का उपयोग करते हैं। जिस इस्माइली फेस का आज सबसे अधिक इस्तेमाल होता है उसे अमेरिका के हार्वी रोस बॉल ने बनाया था। धीरे-धीरे यह इतना लोकप्रिय हो गया कि आज हर प्लेफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

मोबाइल से लेकर दुनिया भर में फैला

कहते हैं कि जापान में इमोजी की शुरूआत सबसे पहले 90 के दशक में हुई थी तब जापानी मोबाइल फोन पर इमोजी दिखाई दिए थे और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फैल गया। 2010 के बाद इमोजी का इस्तेमाल तेजी से होता गया और अब उनका उपयोग वेबसाइट और एप्स में किया जाने लगा।

इमोजी डे पर कुछ स्पेशल कोट्स

-जब आवाज और एक्सप्रेशन दूसरे लोगों तक नहीं पहुंचते तो ईमोजी अपनी जगह बना लेती है। Happy World Emoji Day
- जब शब्द कम पड़ जाते हैं तो इमोजी आपकी मदद करते हैं।
-आज दुनिया इमोजी के बिना अधूरी लगती है, वो अपनी भावनाएं जताने के लिए हमारी ताकत हैं। Happy World Emoji Day
-इमोजी के आने से जिंदगी पहले से ज्यादा आसान हो गई, सिर्फ एक इमोजी पूरी बात कह देती है।
-इमोजी के बिना सोशल मीडिया की दुनिया अधूरी लगती है|