लाइव टीवी

Happy New Year 2020 DJ Hindi Songs: नए साल में इन बॉलीवुड गानों को बजाकर करें सेलिब्रेट

Updated Dec 31, 2019 | 17:18 IST |

Happy New Year 2020 DJ Hindi Songs: नया साल 2020 दरवाजे पर आ चुका है और इस मौके पर बॉलीवुड के सुपरहिट गाने बजाकर मनाएं नए साल का जश्न।

Loading ...

New Year Gane: नए साल 2020 आने के साथ लोगों की दीवानगी भी बढ़ गई है और पार्टी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इस बीच पार्टी के लिए लोग कई तरह की तैयारियां करते हैं। खाने का इंतजाम, जगह का इंतजाम और एक ऐसी जरूरी चीज जिसके बिना इन दिनों हर पार्टी अधूरी है और वह है म्यूजिक।

पार्टी को मजेदार बनाने के लिए मजेदार गानों का प्ले करना बहुत जरूरी है इसलिए हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं कुछ ऐसे गाने जिनका इस्तेमाल आप अपनी न्यू ईयर पार्टी में कर सकते हैं। इसमें बॉलीवुड के कई हिट सॉन्ग शामिल हैं।