लाइव टीवी

7th Pay Commission: सरकार ने बढ़ाया DA, इस राज्य के लाखों कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

Updated Jun 01, 2022 | 14:23 IST

7th Pay Commission: बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता देती है, जिसे डीए कहा जाता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

7th Pay Commission: उत्तराखंड की सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। राज्य के लाखों कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

कितना बढ़ा डीए?
उत्तराखंड की सरकार ने कर्मियों के डीए में तीन फीसदी की वृद्धि करने का फैसला लिया है। इस वृद्धि के बाद अब डीए 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो गया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, '1 जुलाई से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार का डीए 31 फीसदी हो जाएगा। इतना ही डीए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी मिल रहा है।'

कितनी मिलेगी ग्रेच्युटी? इस फॉर्मूले से झट से करें पता, बेहद आसान है तरीका

2.5 लाख लोगों को होगा फायदा
उत्तराखंड सरकार द्वारा बढ़ाए गए डीए से राज्य के 2.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य में उपचुनाव से ठीक पहले यह घोषणा की है।

आइए जानते हैं 3 फीसदी डीए बढ़ने से आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी-

सैलरी मौजूदा डीए (28 फीसदी के हिसाब से) नया डीए (31 फीसदी के हिसाब से) लाभ (पुराना डीए-नया डीए)
21,000 रुपये 5,880 रुपये 6,510 रुपये 630 रुपये
36,000 रुपये 10,080 रुपये 11,160 रुपये 1,080 रुपये
51,000 रुपये 14,280 रुपये 15,810 रुपये 1,530 रुपये
60,000 रुपये 16,800 रुपये 18,600 रुपये 1,800 रुपये

EPF Balance: अब पीएफ बैलेंस चेक करने में नहीं होगी कोई दिक्कत, ये रहे 4 तरीके