लाइव टीवी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: तीन साल बाद इस रूट पर शुरू हुई AC डबल डेकर ट्रेन

Updated May 10, 2022 | 13:43 IST

रेलवे बोर्ड के अनुसार, यह एसी डबल डेकर ट्रेन एक हफ्ते में छह दिन नहीं, बल्कि चार दिन ही चलेगी।

Loading ...
दिल्ली-लखनऊ के बीच दोबारा दौड़ेगी एसी डबल डेकर ट्रेन
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल्ली तक ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
  • भारतीय रेलवे की डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेनें भारत में प्रीमियम क्वालिटी वाली ट्रेनों में से हैं।
  • अब लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी।

नई दिल्ली। लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को आज एक बड़ी सौगात मिली है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एसी डबल डेकर ट्रेन (AC Double Decker Train) शुरू की है। यह सुविधा लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के लिए शुरू की गई है।

3 सालों बाद शुरू हुई ट्रेन
मालूम हो कि लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन पिछले तीन सालों से नहीं चली थी, लेकिन अब एक बार फिर से इसका संचालन शुरू होने जा रहा है।

दिल्ली- लखनऊ के लिए आसानी से होगी यात्रा
यात्री अब लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आसानी से पहुंच सकेंगे। उत्तरी रेलवे ने लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

IRCTC Executive Lounge: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी Airport जैसी सुविधा, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा

शुरू हुआ रिजर्वेशन 
ये डबल डेकर एसी ट्रेन लखनऊ से शुरू होगी और मुरादाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार तक सफर तय करेगी। ट्रेन में सीटों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है।

भारत में 10 डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेनें हैं:

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
  • मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस
  • चेन्नई - बैंगलोर डबल डेकर एक्सप्रेस
  • लखनऊ जंक्शन - आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर एक्सप्रेस
  • जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
  • विशाखापत्तनम - तिरुपति डबल डेकर एक्सप्रेस
  • भोपाल - इंदौर एसी डबल डेकर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • गुंटूर - काचीगुडा एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
  • मुंबई - सूरत फ्लाइंग रानी डबल डेकर एक्सप्रेस
  • काचीगुडा - तिरुपति डबल डेकर एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से हफ्ते में चार दिन चलेगी। यह मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। यह लखनऊ जंक्शन से सुबह 4:55 बजे से बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए 12.55 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12584 डबल डेकर ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ तक हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 02.05 बजे से चलेगी। यह रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।