लाइव टीवी

आ रहा है 5G, क्या आपका मौजूदा फोन हो जाएगा बेकार? क्या आपको लेना होगा नया सिम? जानें सब-कुछ

Updated Aug 17, 2022 | 17:14 IST

भारत में अक्टूबर तक 5G नेटवर्क कई शहरों में लॉन्च किया जा सकता है। इस बीच अगर आपके मन में कोई जरूरी सवाल हो तो इसका जवाब यहां जानें।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • अक्टूबर तक कई शहरों में आ सकता है 5G
  • क्या आपको 5G के लिए नया फोन चाहिए होगा? यहां जानें
  • अगले साल तक 5G नेटवर्क्स को देशभर में लॉन्च किया जा सकता है

5G Network In India: भारत में 5G की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। लॉन्च के लिए दो सबसे बड़े प्लेयर Airtel और Jio ने अपने इरादे साफ तौर पर जाहिर कर दिए हैं। हालांकि, 5G के रोलआउट को लेकर लोगों के दिमाग में भी कुछ सवाल होंगे। जैसे उनके स्मार्टफोन पर नए नेटवर्क का क्या असर होगा? तो इन्हीं सब सवालों के जवाब हम आपको यहां देने जा रहे हैं। 

क्या है 5G? 

सीधे तौर पर बताएं तो 2G, 3G और 4G के बाद अब 5G आने जा रहा है। ये मोबाइल नेटवर्क का फिफ्थ जनरेशन है। इसलिए इसका नाम 5G रखा गया है। 

यूजर्स को इससे कैसा एक्सपीरिएंस मिलेगा? 

एक तो ये कि इससे काफी तेज इंटरनेट मिलेगा। ऐसे में किसी भी कंटेंट को डाउनलोड करना पहले से काफी तेज होगा। इसी तरह लो-लेटेंसी होने की वजह से मेडिकल और इंडस्ट्रियल एरियाज में भी ये काफी अहम भूमिका निभाएगा। 

20 हजार से कम का है Vivo का ये नया फोन, तेजी से होता है चार्ज, दिखता भी है मस्त

क्या 5G आने से 4G का अंत हो जाएगा? 

बिल्कुल नहीं। 4G आने वाले कुछ सालों तक मौजूद रहेगा, जैसा कि हमने 3G के साथ देखा। कई जगहों पर मोबाइल ऑपरेटर्स अभी भी 3G नेटवर्क ऑफर करते हैं। BSNL के पास अभी भी सभी जगहों पर 4G उपलब्ध नहीं है। 

4G की तुलना में कितना फास्ट होगा 5G? 

5G काफी फास्ट होगा। इसमें 300 Mbps या इससे ज्यादा की स्पीड मिलना भी संभव है। 

क्या 5G सर्विसेज के लिए आपको नए सिम की जरूरत होगी? 

बिल्कुल नहीं। 5G के लिए आपको नए सिम की जरूरत नहीं होगी। आपको केवल मौजूदा सिम को 5G फोन में डालना होगा। 

Amazon पर आपने क्या सर्च किया किसी को नहीं चलेगा पता! ऐसे हटाएं ब्राउजिंग हिस्ट्री

क्या 5G के लिए आपको नए फोन की जरूरत होगी?

जी हां। अगर आपने हाल-फिलहाल में नया 5G फोन नहीं लिया है। तो आपको अपने 4G फोन को बदलकर 5G फोन लेना होगा और इसमें जरूरी बैंड्स भी होने चाहिए। 

कब आएगा भारत में 5G?

उम्मीद की जा रही है कि भारत के कुछ शहरों में अक्टूबर तक 5G की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, लार्ज लेवल इसके आने की संभावना अगले साल मार्च तक है।