लाइव टीवी

क्या आप जानते हैं ये 9 WhatsApp Web कीबोर्ड शॉर्टकट्स?

Updated May 21, 2022 | 18:43 IST

WhatsApp का इस्तेमाल आजकल बड़े पैमाने पर होने लगा है। ये मैसेजिंग ऐप पहले ही काफी इस्तेमाल में था। लेकिन कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस जैसी कई वजहों से इसकी उपयोगिता और भी बढ़ गई है। लैपटॉप या कम्प्यूटर में ऑफिस का काम करने वाले ज्यादातर लोगों के ऑफिशियल ग्रुप भी वॉट्सऐप में होता है।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • वॉट्सऐप के वेब वर्जन के जरिए लोग इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के ज्यादातर फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर पाते हैं
  • हम यहां आपको कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट्स बताने जा रहे हैं
  • ये शॉर्टकट्स तब और भी ज्यादा काम आएंगे जब आपके पास माउस नहीं होगा

WhatsApp का इस्तेमाल आजकल बड़े पैमाने पर होने लगा है। ये मैसेजिंग ऐप पहले ही काफी इस्तेमाल में था। लेकिन कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस जैसी कई वजहों से इसकी उपयोगिता और भी बढ़ गई है। लैपटॉप या कम्प्यूटर में ऑफिस का काम करने वाले ज्यादातर लोगों के ऑफिशियल ग्रुप भी वॉट्सऐप में होता है। इसके चलते लोग WhatsApp वेब का भी काफी इस्तेमाल करते हैं। 

वॉट्सऐप के वेब वर्जन के जरिए लोग इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के ज्यादातर फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर पाते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जो वॉट्सऐप का वेब वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो हम यहां आपको कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट्स बताने जा रहे हैं। इनसे आप वॉट्सऐप वेब वर्जन के फीचर्स को और भी तेजी से एक्सेस कर पाएंगे। ये शॉर्टकट्स तब और भी ज्यादा काम आएंगे जब आपके पास माउस नहीं होगा। 

Flipkart सेल, इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट, ऑफर केवल 22 तक

आर्काइव चैट 

यूजर्स Ctrl + Alt + Shift + E प्रेस कर चैट्स को आर्काइव कर सकते हैं। 

पिन चैट

वॉट्सऐप में किसी चैट को पिन करने के लिए यूजर्स Ctrl + Alt + Shift + P प्रेस कर सकते हैं। 

सर्च चैट 

अगर आप वॉट्सऐप वेब में किसी चैट को सर्च करना चाहते हैं तो Ctrl + Alt + Shift + F प्रेस करें। 

म्यूट 

किसी चैट को म्यूट करने के लिए यूजर्स Ctrl + Alt + Shift + M प्रेस कर सकते हैं। 

डिलीट चैट 

वॉट्सऐप वेब में किसी चैट को डिलीट करने के लिए आपको Ctrl + Alt + Backspace प्रेस करना होगा। 

न्यू ग्रुप 

यूजर्स Ctrl + Alt + Shift + N प्रेस कर नया ग्रुप स्टार्ट कर सकते हैं। 

प्रोफाइल एंड अबाउट

यूजर्स को प्रोफाइल एंड अबाउट इंफॉर्मेशन चेक करने के लिए Ctrl + Alt + P प्रेस कर सकते हैं। 

'हमारे यूनिवर्स में कुछ अजीब हो रहा है', जानें NASA ने ऐसा क्यों कहा?

एक्सेस सेटिंग्स 

यूजर्स सेटिंग्स मेन्यू को एक्सेस करने के लिए  Ctrl + Alt + , प्रेस कर सकते हैं। 

मार्किंग अनरीड 

किसी चैट को अपरीड मार्क करने के लिए यूजर्स को Ctrl + Alt + Shift + U प्रेस करना होगा।