लाइव टीवी

LIC IPO Share Allotment Status: ऐसे चेक करें एलआईसी शेयर अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन

Updated May 13, 2022 | 10:15 IST

LIC IPO Share Allotment Status Online: आज देश के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का अलॉटमेंट होना है। निवेशक  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट या इसके रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KFin Technologies Limited) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके एलआईसी आईपीओ के आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Loading ...
कैसे चेक करें आपको LIC के शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं? (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई से 9 मई तक खुला था।
  • आईपीओ की लिस्टिंग 17 मई को हो सकती है।
  • एलआईसी ने अपने आईपीओ के आकार को 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी किया था।

LIC IPO Share Allotment Status Online: : गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ का आवंटन करेगी। निवेशक  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट या इसके रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KFin Technologies Limited) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके एलआईसी आईपीओ के आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर कैसे करें आपको शेयर मिला या नहीं?

  • बीएसई की वेबसाइट पर शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए BSE Website पर क्लिक करें।
  • अब इक्विटी पर क्लिक करें।
  • ड्रॉपबॉक्स में एलआईसी का चयन करें।
  • अब अपना अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करें।
  • 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक करें।
  • अंत में इसे सबमिट पर क्लिक दें।

एलआईसी आईपीओ: किस कैटेगरी ने कितने लगाए पैसे? 12 मई को होगा शेयरों का आवंटन

KFin पर ऑनलाइन कैसे करें आपको शेयर मिला या नहीं?

  • इसके लिए सबसे पहले केफिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के वेब पोर्टल पर जाएं (https://kcas.kfintech.com/ipostatus)
  • अब एलआईसी आईपीओ टैब पर क्लिक करें।
  • यहां तीन मोड में से एक का चयन करें: एप्लीकेशन नंबर संख्या, क्लाइंट आईडी या पैन आईडी।
  • एप्लीकेशन टाइप के तहत, एएसबीए या गैर-एएसबीए के बीच चयन करें।
  • उपरोक्त चरण में आपके द्वारा चुने गए मोड की जानकारी दर्ज करें।
  • कैप्चा डालें।
  • फिर इसे सबमिट कर दें।

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, वे 13 मई को रिफंड की जानकारी देख सकते हैं। वहीं जिन्हें शेयर आवंटित किए जाएंगे वे 16 मई तक शेयरों का क्रेडिट जान सकते हैं।

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे केंद्र को करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का पेटीएम का आईपीओ आया था। साल 2010 में कोल इंडिया का आईपीओ करीब 15,500 करोड़ रुपये का था।