लाइव टीवी

ITR Verification: बिना वेरिफिकेशन के खारिज हो जाएगा रिटर्न, इन तरीकों से पूरा करें पेंडिंग काम

Updated Aug 16, 2022 | 10:12 IST

ITR Verification Online Process: 30 दिनों की वेरिफिकेशन की समय सीमा 1 अगस्त 2022 को और उसके बाद दाखिल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न पर लागू है।

Loading ...
ITR Verification: भर दिया ITR लेकिन नहीं किया ये जरूरी काम, तो रुक जाएगा रिफंड (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • आईटीआर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य है।
  • आईटीआर वेरिफिकेशन के कई तरीके हैं।
  • आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसे वेरिफाई कर सकते हैं।

ITR Verification Online Process: देर से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वेरिफिकेशन की समय सीमा 120 दिन पहले से घटाकर 30 दिन कर दी है। कर विभाग ने पिछले महीने जारी एक अधिसूचना के माध्यम से इसकी घोषणा की थी। 31 जुलाई 2022 तक दाखिल किए गए आईटीआर के लिए आईटीआर दाखिल करने की तारीख से 120 दिनों की पूर्व समय सीमा जारी है। अगर कोई व्यक्ति आखिरी तारीख से पहले अपने आईटीआर को वेरिफाई करने में विफल रहता है, तो वह देरी का कारण बताते हुए कर विभाग से माफी मांग सकता है। अगर माफी अनुरोध स्वीकृत हो जाती है, तो रिटर्न सत्यापित किया जाएगा।

आइए जानते हैं आप किन तरीकों से आईटीआर वेरिफाई कर सकते हैं (How to e-verify ITR 2021-22)

आधार ओटीपी के जरिए (E-verify using Aadhaar OTP)

  • सबसे पहले आयकर विभाग के पोर्टल पर लॉग इन करें और अपने ई-फाइलिंग अकाउंट में जाएं।
  • 'ई-फाइल' टैब के अंतर्गत 'आयकर रिटर्न' पर क्लिक करें।
  • 'ई-वेरीफाई रिटर्न' पर क्लिक करें।
  • 'मैं आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए ई-सत्यापन करना चाहता हूं' का चयन करें।
  • विंडो पर 'मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं' पर क्लिक करें।
  • 'जनरेट आधार ओटीपी' बटन पर क्लिक करें।
  • आपको रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • दिए गए बॉक्स में प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
  • सबमिशन पर, आपका आईटीआर वेरिफाई हो जाएगा।

ITR Refund Status Online: कब तक मिलेगा आईटीआर रिफंड? ऐसे चेक करें स्टेटस

नेट बैंकिंग से करें ई-वेरिफिकेशन (Net Banking)

  • आयकर विभाग के पोर्टल पर लॉग इन करके ई-फाइलिंग अकाउंट में जाएं।
  • 'ई-फाइल' टैब के अंतर्गत 'इनकम टैक्स रिटर्न' पर क्लिक करें।
  • 'ई-वेरीफाई रिटर्न' पर क्लिक करें।
  • 'थ्रू नेट बैंकिंग' चुनें और 'जारी रखें' पर क्लिक करें।
  • अब उस बैंक का चयन करें जिसके माध्यम से आप आईटीआर सत्यापित करना चाहते हैं और 'जारी रखें' पर क्लिक करें।
  • आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • 'अपने बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट से ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग इन करें' पर क्लिक करें।
  • अब आपको आईटीआर पोर्टल पर ले जाया गया है।
  • अपने आईटीआर फॉर्म में 'ई-सत्यापन' पर क्लिक करें।

ऑफलाइन कैसे वेरिफाई करें आईटीआर?

  • आईटीआर वेबसाइट पर जाएं और अपने आईटीआर वेरिफिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
  • अब फॉर्म पर हस्ताक्षर करें और उसे कोरियर के रूप में पैक करें।
  • केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र, आई-टी विभाग, बेंगलुरु (560500) को कोरियर भेजें।
  • एक बार सीपीसी को आईटीआर-वी प्राप्त हो जाने के बाद, इसे सत्यापित किया जाएगा।
  • इस संदर्भ में आपको मेल और टेक्स्ट प्राप्त होगा।

ITR Filing: टैक्सपेयर्स ने बनाया रिकॉर्ड, अंतिम दिन टूट पड़े लोग, गदगद हुई सरकार