लाइव टीवी

ITR Refund Status Online: कब तक मिलेगा आईटीआर रिफंड? ऐसे चेक करें स्टेटस

Updated Aug 16, 2022 | 13:35 IST

ITR Refund Status Online, Income Tax Return Refund Status Online by acknowledgement and PAN Card Number: आप नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की वेबसाइट के साथ-साथ आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर आयकर रिफंड की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Loading ...
ITR Refund Status Online: ऑनलाइन कैसे चेक करें ITR रिफंड का स्टेटस? (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • आयकर रिफंड आईटी विभाग से मूल्यांकन या वेरिफिकेशन के अधीन होता है।
  • रिफंड तभी मिलता है जब धनवापसी का दावा वैध होता है।
  • 31 जुलाई 2022 को एक दिन में सबसे ज्यादा आयकर रिटर्न फाइल किए गए थे।

ITR Refund Status Online: जब कोई टैक्सपेयर किसी विशेष वर्ष के लिए वास्तविक आयकर बोझ की तुलना में ज्यादा इनकम टैक्स का भुगतान करता है, तब आयकर विभाग द्वारा मूल्यांकन के बाद उसे अतिरिक्त धन वापस किया जाता है। इसे इनकम टैक्स रिफंड या आयकर रिफंड (Income tax refund) कहा जाता है। करदाता को यह रिफंड तभी मिलता जब आयकर विभाग आयकर रिटर्न (ITR) को प्रोसेस करता है। आयकर विभाग आईटीआर को तभी संसाधित करता है जब ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से रिटर्न को वेरिफाई किया हो।

रिफंड की राशि या तो मेल खा सकती है, या आयकर विभाग द्वारा किए गए आकलन के आधार पर दावे से ज्यादा या कम हो सकती है। ऑनलाइन कैसे चेक करें आईटीआर रिफंड की स्थिति? (ITR Refund Status Check Online)

NSDL की वेबसाइट के जरिए-
एनएसडीएल की वेबसाइट पर आईटीआर रिफंड को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाएं। अब एक वेब पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको पैन कार्ड (PAN Card) और आयु सहित अन्य जानकारी भरकर 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करना होगा। अब आपकी इनकम टैक्स रिफंड की स्थिति प्रदर्शित होगी।

ITR Filing: टैक्सपेयर्स ने बनाया रिकॉर्ड, अंतिम दिन टूट पड़े लोग, गदगद हुई सरकार

ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए-
इनकम टैक्स रिफंड की स्थिति चेक करने के लिए आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल (e-filing Portal) में लॉग इन करें और रिटर्न या फॉर्म देखें को सिलेक्ट करें। 'माई अकाउंट' टैब पर जाएं और 'इनकम टैक्स रिटर्न' चुनें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब एक्नॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आयकर रिफंड की स्थिति के साथ आपको आपके रिटर्न की जानकारी वाला एक पेज दिखाई देगा।

कब कर सकते हैं रिफंड का दावा?
इनकम टैक्स रिफंड का दावा तब किया जा सकता है जब आपने अपने संगठन को सभी निवेश प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए। परिणामस्वरूप, आपके नियोक्ता द्वारा काटे गए टैक्स की राशि वित्तीय वर्ष के लिए आपकी वास्तविक कर देयता से अधिक हो गई है।