लाइव टीवी

पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रु, मोदी सरकार की इस स्कीम का ऐसे उठाएं फायदा

Updated May 19, 2022 | 17:17 IST

Atal Pension Yojana: गरीब लोगों को रिटायरमेंट के लिए सेविंग पर ध्यान देने के लिए केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुआत की थी। यह योजना आपके भविष्य के लिए काफी लाभदायक है।

Loading ...
Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की इस स्कीम से आपको होगा बंपर मुनाफा (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • रिटायरमेंट के बाद अपने भविष्य को सुरक्षित करने की योजना आपको अभी से बना लेनी चाहिए।
  • APY उन सभी असंगठित नागरिकों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो नेशनल पेंशन सिस्टम में शामिल होते हैं।
  • इस सरकारी स्कीम के तहत आपको 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन मिलती है।

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना (APY) सरकार की एक ऐसी पेंशन योजना (Pension Scheme) है, जिसके तहत रिटायरमेंट के बाद गरीबों की स्थिर आय मिल सकती है। इस सरकारी योजना (Government Scheme) के तहत सरकार पेंशन के लाभ की गारंटी देती है। इसकी शुरुआत 1 जून 2015 को हुई थी।

कितनी मिलती है पेंशन?
अटल पेंशन योजना के तहत आपको योगदान के आधार पर हर महीने 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। अटल पेंशन योजना में शामिल होने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। एपीवाई के तहत किसी भी सब्सक्राइबर की न्यूनतम योगदान अवधि 20 साल या उससे ज्यादा हो सकती है।

PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये

पति-पत्नी को हर महीने मिल सकते हैं 10,000 रुपये
अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आपके लिए एक और खुशखबरी है। वो ये है कि अटल पेंशन योजना के तहत पति और पत्नी दोनों अलग-अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं और हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन का फायदा उठा सकते हैं।

अगर आप भी इसका फायदा उठान चाहते हैं, तो ऐसे करें आवेदन (How to apply for Atal Pension Yojana)

  • सबसे पहले ऑनलाइन एपीवाई सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन पर जाएं (How to register for APY)
  • रजिस्ट्रेशन जानकारी भरें, जैसे बैंक अकाउंट नंबर, ई-मेल आईडी, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आदि।
  • अपने पेपरलेस ऑफलाइन ईकेवाईसी के लिए कोड डालें।
  • इसके बाद कैप्चादर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक कर दें।

NPS calculator: जानें हर माह 50,000 रुपये की पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश

APY अकाउंट खोलने के लिए आप बैंक शाखा में भी जा सकते हैं। यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करना होगा।

(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)