लाइव टीवी

Post Department ने चालू की यह सुविधाः बगैर डिलीवरी चार्ज घर पर पहुंचाएंगे डाकिया

Updated Aug 03, 2022 | 23:26 IST

Post Department Service: उन्होंने कहा, हमें लोगों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
मुख्य बातें
  • डाक घरों से तिरंगे की बिक्री शुरू की है- पोस्टमास्टर जनरल
  • मात्र 25 रुपये प्रति झंडा उपलब्ध करा रहा डाक विभाग
  • रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर वाटरप्रूफ लिफाफे भी पेश

डाक विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक घरों से मामूली दरों पर तिरंगा झंडे की बिक्री शुरू की है। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष का जश्न मनाने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।

इस पहल की जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) विवेक कुमार दक्ष ने कहा, “हमने डाक घरों से तिरंगे की बिक्री शुरू की है ताकि लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिल सके।”

डाक विभाग 20 इंच चौड़े, 30 इंच लंबे तिरंगे को मात्र 25 रुपये प्रति झंडा उपलब्ध करा रहा है। डाक घरों से झंडों की बिक्री एक अगस्त से शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा, “हमें लोगों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और झंडे की मांग में तेजी आई है। हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डाक घरों सहित हर डाक घर में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का हर प्रयास कर रहे हैं।”

उन्हें बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से ई-पोस्टऑफिस सर्विस के जरिए उसी कीमत पर अधिकतम पांच झंडे का आर्डर भी कर सकता है। डाकिया बिना किसी डिलीवरी शुल्क के इन झंडों की डिलिवरी करेगा।

दक्ष ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर डाक विभाग ने डिजाइनर वाटरप्रूफ लिफाफे पेश किए हैं जिनका उपयोग बहने अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए कर सकती हैं। विभाग ने राखी की डाक के लिए विशेष व्यवस्था की है जिससे इनकी समय पर डिलीवरी सुनिश्चित हो सके।