लाइव टीवी

Amazon पर आपने क्या सर्च किया किसी को नहीं चलेगा पता! ऐसे हटाएं ब्राउजिंग हिस्ट्री

Updated Aug 16, 2022 | 18:35 IST

अगर आपनी फैमिली या फ्रेंड के साथ अमेजन अकाउंट शेयर करते हैं और नहीं चाहते कि आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री किसी को पता चले। तो इसका तरीका हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • अमेजन एक पॉपुलर ऐप है
  • अकाउंट शेयर करने पर दिख सकती है सर्च हिस्ट्री
  • सर्च हिस्ट्री हटाने के दो तरीके हैं

Amazon शॉपिंग के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है। लेकिन, अगर आप अपने के साथ अकाउंट शेयर करते हैं तो आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री आपके लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसे में अगर आप किसी अपने को गिफ्ट देना चाहते हैं या ऐसा कुछ आपने प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करना का सोचा है। जोकि सामने वाले को नहीं पता चलना चाहिए तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। 

इसका एक तरीका तो ये है कि आप अपनी अमेजन ब्राउजिंग हिस्ट्री से चुनिंदा आइटम्स को रिमूव कर सकते हैं। दूसरा तरीका ये है कि आप अमेजन को आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रैक करने से रोक भी सकते हैं। लेकिन, इस फीचर को शुरू करने से आपको अमेजन की ओर से फ्यूचर परचेज के लिए रिकमंडेशन मिलने भी बंद हो जाएंगे। 

टूटा 10 साल पुराना रिश्ता, शख्स ने इस छोटे से गैजेट के जरिए की एक्स-गर्लफ्रेंड की जासूसी, हैरान कर देने वाला है मामला

Amazon app में अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री ऐसे करें हाइड: 

  • अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iPhone में Amazon ऐप ओपन करें। 
  • इसके बाद ऐप के बॉटम में नजर आ रहे तीन होरिजोंटल लाइन्स पर टैप करें। 
  • इसके बाद बॉटम से अकाउंट बटन पर टैप करें। 
  • इसके बाद अकाउंट सेटिंग ऑप्शन से अपने Recently Viewed Items ऑप्शन पर जाएं। 
  • इसके बाद आपको हर आइटम पर Remove from View का ऑप्शन नजर आएगा। 

क्या Jio Rockers को इस्तेमाल करना सेफ है? क्या आपको इसे यूज करने पर जेल होगी? जानें पूरी डिटेल

  • आप जिन-जिन प्रोडक्ट्स को सर्च हिस्ट्री से हटाना चाहते हैं वहां ऊपर बताए गए ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।
  • अगर आप सभी आइटम्स को अमेजन ब्राउजिंग हिस्ट्री से हटाना चाहते हैं तो Remove All Items from View ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आप नहीं चाहते कि अमेजन आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रैक करे तो आप Turn Recently Viewed Items off पर टैप कर सकते हैं।