लाइव टीवी

40 हजार से कम है बजट? अभी खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 लैपटॉप्स

Updated Jul 07, 2022 | 16:00 IST

आजकल ज्यादातर लोग घरेलू उपयोग के लिए कम्प्यूटर की तुलना में लैपटॉप ही लेना पसंद करते हैं। पढ़ाई हो या छोटे-मोटे ऑफिशियल काम सभी के लिए सभी के लिए लैपटॉप का यूज किया जाता है। लैपटॉप का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए भी किया जाता है।

Loading ...
Photo Credit- Lenovo
मुख्य बातें
  • ASUS VivoBook 15
  • Infinix InBook X1
  • Lenovo IdeaPad 3

आजकल ज्यादातर लोग घरेलू उपयोग के लिए कम्प्यूटर की तुलना में लैपटॉप ही लेना पसंद करते हैं। पढ़ाई हो या छोटे-मोटे ऑफिशियल काम सभी के लिए सभी के लिए लैपटॉप का यूज किया जाता है। लैपटॉप का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए भी किया जाता है। ऐसे में अगर आप उनमें से हैं जो नया लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको 40 हजार के अंदर मिलने वाले कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। 

ASUS VivoBook 15

ये लैपटॉप 25,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। इसमें 220-nits पीक ब्राइटनेस के साथ 15.6-इंच HD+ (768x1366 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, 8GB तक रैम, Intel Celeron N4020 प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज, विंडोज 11 और 6 घंटे तक बैटरी मिलती है। 

50MP कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत महज 10,999 रुपये

Infinix Inbook X1 

इस लैपटॉप को ग्राहक 34,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 300-nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, 10th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर, 8GB रैम, Windows 11 Home और 4 घंटे की बैटरी मिलती है। 

Lenovo IdeaPad 3

बाजार में इस लैपटॉप को 35,290 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 220-nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, 11th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, Windows 11 और 7 घंटे की बैटरी मिलती है। 

HP 14S

इस लैपटॉप का ग्राहक 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 250-nits ब्राइटनेस के साथ 14-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले,  11th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, Windows 11 और 9 घंटे तक बैटरी मिलती है। 

मॉडरेट इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी मस्त है 599 रुपये वाला ये ब्रॉडबैंड प्लान

Acer Aspire 3

इस लैपटॉप को बाजार से 38,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये लैपटॉप 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 15.6-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, 11th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 512GB SSD स्टोरेज और Windows 11 के साथ आता है।