लाइव टीवी

IRCTC Trains Cancelled: खराब हुआ रेलवे का ट्रैक, सफर पर निकलने से पहले जानें स्टेटस

Updated Jul 12, 2022 | 13:37 IST

IRCTC Railway Train Cancelled List Today: 12 जुलाई 2022 को ट्रेन से सफर करने से पहले आपको कैंसिल की गई ट्रेनें और रिशेड्यूल या डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट देख लेनी चाहिए।

Loading ...
सफर करने से पहले कर लें चेक, कहीं कैंसिल तो नहीं हो गई ट्रेन? (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • रेलवे ने आज भी कई कारणों से ट्रेनों को रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट किया है।
  • ट्रेन के सफर पर निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें।
  • भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट शेयर की जाती है।

IRCTC Railway Train Cancelled List Today: भारत में हर दिन कोई न कोई ट्रेन कैंसिल हो ही जाती है। अक्सर खराब मौसम की वजह से भारत रेलवे (Indian Railways) को ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं। इससे देश में हर दिन लाखों यात्रियों को परेशानी भी होती है क्योंकि वे ट्रेन का स्टेटस चेक किए बिना ही स्टेशन पहुंच जाते हैं। आज गुजरात के वडोदरा मंडल के दभोई और एकता नगर स्टेशनों के बीच पटरियों के खराब होने की वजह से पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रद्द हुई हैं और कुछ ट्रेलों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 

आज पटरियों के खराब होने से पश्चिम रेलवे ने कुल आठ ट्रेनों को कैंसिल किया है, वहीं दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ये रही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट - (IRCTC Train Cancelled)

  • ट्रेन संख्या - 09107, प्रताप नगर - एकता नगर 
  • ट्रेन संख्या - 09108, एकता नगर - प्रताप नगर
  • ट्रेन संख्या - 09109, प्रताप नगर - एकता नगर 
  • ट्रेन संख्या - 09110, एकता नगर - प्रताप नगर
  • ट्रेन संख्या - 09113, प्रताप नगर - एकता नगर
  • ट्रेन संख्या - 09114, एकता नगर - प्रताप नगर
  • ट्रेन संख्या - 20947, अहमदाबाद - एकता नगर जन शताब्दी
  • ट्रेन संख्या - 20950, एकता नगर - अहमदाबाद जन शताब्दी

आंशिक रूप से रद्द हुई ये ट्रेनें - 

  • ट्रेन संख्या - 12927 को दादर - एकता नगर एक्सप्रेस को वडोदरा में शॉर्ट टर्म टर्मिनेट किया गया और वडोदरा एवं एकता नगर के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
  • ट्रेन संख्या - 12928 को एकता नगर एक्सप्रेस - दादर को वडोदरा में शॉर्ट टर्म टर्मिनेट किया गया और एकता नगर एवं वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

IRCTC Trains Cancelled List, 12 July: ध्यान दें! आज भी कई ट्रेनें, कैंसिल, रिशेड्यूल, डायवर्ट की गई हैं, देखें लिस्ट